हादसों मे गई 5 लोगों की जान

हादसों मे गई 5 लोगों की जान
सड़क दुर्घटनाओं और सर्पदंश ने बुझाये कई घरों के चिराग
उमरिया। जिले के विभिन्न हिस्सों मे बीते 48 घंटों के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं मे 5 लोगों की मौत हो गई। इनमे से 3 की मृत्यु सड़क हादसों मे तथा 2 की सर्पदंश के कारण हुई है। सबसे बड़ी घटना मानपुर जनपद मे हुई, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 युवक मारे गये। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र पिता रणदमन सिंह 22 वर्ष निवासी कुठुलिया एवं परमेश्वर पिता लक्ष्मण सिंह निवासी लखनौटी ग्राम खोली से देर रात अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी डोड़का तिराहे के पास वे किसी हादसे का शिकार हो गए। जिसमे दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार की सुबह 4 बजे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृत शरीरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर भेजने की व्यवस्था की। जहां पीएम के उपरांत शव परिजनो के सुपुर्द कर दिये गये। इस मामले मे पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
पुल से टकराया बाईक सवार
दूसरी घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनियां के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई जहां पुल से टकरा कर एक बाईक सवार की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम श्रवण पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव 40 निवासी ग्राम पटेरहा थाना अतरेला जिला रीवा बताया गया है, जो शहडोल से पाली की तरफ आ रहा था। इसी बीच श्रवण की बाईक अनियंत्रित हो कर पुल से जा टकराई, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। पीएम आदि कार्यवाही के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंपा गया है।
सांप ने ले ली 2 की जान
बारिश का दौर शुरू होते ही जिले मे सर्पदंश की घटनायें बढऩे लगी है। विगत दिवस दो और लोगों की सांप के काटने से मौत हुई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मानपुर थाना क्षेत्र के गाटा मे 60 वर्षीय वृद्ध महिला जननी पति बिहारी कुशवाहा तथा नौरोजाबाद थाना के ग्राम कोलौउनी मे एक 52 वर्षीय बजरंगी पिता नन्हू कोल सर्पदंश से चल बसे। दोनो ही मामलों मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *