हादसे में परिवार के पांच सदस्यों समेत छह की मौत

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार तड़के तेज रफ्तार कार हाइवे पर खड़े कंटेनर में घुस गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोगों समेत छह की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे भी हैं। हादसा अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर नारायणपुर गांव के पास तड़के करीब तीन बजे हुआ। पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह पुलिस ने बताया कि परिवार सूरत का रहने वाला था। एक शादी में शामिल होने के लिए कार से फैजाबाद आ रहा था। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार का अगला हिस्सा कंटेनर में घुस गया। इससे मौके पर ही सभी छह लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर नजदीक के ढाबे पर मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार को कटर से काटा गया। इसके बाद अंदर से सभी छह लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। टक्कर के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों में अजय कुमार वर्मा, उनकी पत्नी सपना, दो बच्चे आर्यन (8), यस (10) हैं। इसके अलावा, अजय के भाई रामजन्म (28) और कार चला रहे ड्राइवर अजय कुमार यादव की भी मौत हो गई। परिवार रसूलपुर थाने के रुधौली गांव का रहने वाला था। मृतक सपना के चचेरे भाई रामचंद्र वर्मा ने बताया कि अयोध्या के खुदियापुर गांव में परिवार में एक शादी है। उसी में शामिल होन के लिए पूरा परिवार सूरत से आ रहा था। परिवार ने कार से 1300 किमी से ज्यादा का सफर तय कर लिया था। गांव से महज 40 किमी. की दूरी पर यह हादसा हो गया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *