हाईस्कूल परीक्षा 30 अप्रैल से
माशिम ने जारी किया टाइम टेबल, 1 मई से हायर सेकेण्ड्री के एक्जाम
उमरिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने बताया कि 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तथा 12वीं की परीक्षा 1 मई से 21 मई तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू होगी। परीक्षाकाल मे शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगीं। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी। आवश्यकता पडऩे पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेंगी।
प्रायोगिक परीक्षा 17 से 27 अप्रेल तक
शिक्षा अधिकारी श्री धुर्वे ने बताया कि प्रायोगिक परिक्षायें 17 से 27 अप्रेल के बीच कराई जायेंगी। परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 7.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा परीक्षा कक्ष में प्रात: 7.45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनिट के (प्रात: 7.50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनिट के (प्रात: 7.55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे।