हाईस्कूल के 9643 छात्रों ने दिया पेपर
दो साल की बे्रक के बाद शुरू हुए एग्जाम, 450 परीक्षार्थी रहे नदारत
बांधवभूमि, उमरिया
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार हायर सेकेण्ड्री के बाद जिले मे कल 18 फरवरी से हाईस्कूल की परीक्षायें भी प्रारंभ हो गई हैं। पहले दिन 10वीं के हिन्दी विशिष्ट विषय का पेपर हुआ। कोरोना काल को ध्यान मे रखते हुए परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की चेकिंग करने, मास्क की पड़ताल और बिना मास्क लगाये पहुंचे छात्रों को मास्क देने के सांथ ही परीक्षा कक्ष मे जाने से पहले सभी के हांथ सेनीटाइज कराने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों पूछा जाना है कि उन्हें खांसी, जुखाम तो नहीं है। इस दौरान सभी निर्देशों का पालन किया गया। पहले दिन हिन्दी विशिष्ट के पेपर मे 10093 छात्रों को शामिल होना था। 55 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को 9643 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया।
स्थगित हो गई थी परीक्षायें
पिछले साल 2021 के मार्च महीने मे बोर्ड परीक्षाएं होना थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने परीक्षायेंं नहीं कराई। इस दौरान बिना परीक्षा दिए ही मूल्यांकन के आधार पर बच्चों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। मूल्यांकन के आधार पर घोषित रिजल्ट से कई बच्चे संतुष्ट नहीं थे। इस बार परीक्षा देकर अपनी मेहनत का आंकलन करने का मौका मिलने से छात्रों मे उत्साह नजर आया। इससे पहले साल 2020 मे भी परीक्षा नहीं हुई थी।
10 से 1 बजे तक संचालित हुई परीक्षा
हाईस्कूल परीक्षा जिले के सभी 55 केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे शुरू हो कर दोपहर 1 बजे तक संपन्न हुई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन मे जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी सहित समस्त निरीक्षण दलों द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर पहुंच कर सघन निरीक्षण किया गया। सुरक्षा के व्यापक इंतजामात के चलते परीक्षायें शांतिपूर्ण तथा सुचारू रुप से संचालित हुई। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। धारा 144 धारा लगाने के फलस्वरूप स्कूल परिसरों के आसपास असामाजिक तत्वों की भीड़ नहीं दिखाई दी। जिले मे अब तक कहीं पर भी नकल का प्रकरण सामने नहीं आया है।
आज हायर सेकेण्ड्री का दूसरा पेपर
जिले मे हायर सेकेण्ड्री की परीक्षायें भी गत 17 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। गुरूवार को कक्षा 12वीं के अंग्रेजी का पेपर हुआ। जबकि शनिवार 19 फरवरी को हिन्दी विशिष्ट विषय की परीक्षायें करवाई जायेंगी। हायर सेकेण्ड्री के एग्जाम हेतु 47 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
हाईस्कूल के 9643 छात्रों ने दिया पेपर
Advertisements
Advertisements