हांथो मे मेंहदी सजाकर दिया मतदान करनें का संदेश
उमरिया। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत प्रथम चरण के लिए मतदान 25 जून को करकेली एवं पाली विकासखण्ड में होना है। मतदान करनें हेतु मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य मे करकेली विकासखण्ड के ग्राम भरौला में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने अपने हाथों मे मतदान की विभिन्न नारों को लिखवाकर मतदान करनें का संदेश दिया।
जिले मे आज तक 27.1 मिमी वर्षा रिकार्ड
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे 1 जून से लेकर 23 जून तक 27.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 46.4 मिमी, मानपुर तहसील मे 16.4 मिमी तथा पाली मे 18.4 मिमी वर्षा शामिल है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 187.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 173.3 मिमी, मानपुर तहसील मे 208.8 मिमी तथा पाली तहसील मे 179.6 मिमी वर्षा शामिल है।
बाल मृत्युदर मे कमी लाने दी जाएगी घर-घर दस्तक
उमरिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण का समापन दस्तक अभियान के तहत जिला चिकित्सालय के सभागार मे पूर्व मे तैयार प्रशिक्षण कैलेंडर अनुसार समस्त ब्लॉक मानपुर, करकेली, पाली एवं अर्बन उमरिया के एएनएम एवं एलएचवी का दस्तक अभियान पर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरके मेहरा ने उपस्थित प्रतिभागियों को ग्राम स्तर पर आपसी समन्वय कर अन्य संस्थाओं के साथ कार्य करने की निर्देश दिए हैं जिससे कि दस्तक अभियान को सफल बनाया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दस्तक अभियान का उद्देश्य बताया जिसमें बाल्यकाल इन बीमारियों के पहचान एवं प्रबंधन ताकि बाल मृत्यु मे कमी हो सके। उन्होंने बताया कि दिनांक 18 जुलाई से 31 अगस्त तक यह अभियान संचालित किया जाएगा जिसमें लक्ष्य हितग्राही जन्म से 5 वर्ष के आयु के बच्चे होंगे।