हवा मे उड़ेंगे बांधवगढ़ के सैलानी
पार्क मे हॉट एयर बलून की हुई टेस्टिंग, 25 दिसंबर से होगा शुभारंभ
उमरिया। जिले के प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे सैलानी अब तक जिप्सी और हाथियों पर बैठ कर ही दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार करते थे। पर अब उनके लिये एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है, यह है हॉट एयर बलून। याने हवा मे उडऩे वाला गुब्बारा। जिस पर बैठ कर लोग न सिर्फ हवा मे गोते लगा सकेंगे बल्कि आसमान से प्राकृतिक हरियाली को अपनी नजरों मे कैद भी कर सकेंगे। राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र मे कल हॉट एयर बलून की टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग का दौर आज भी जारी रहेगा। इस दौरान गुब्बारे की सुरक्षित लैंडिंग आदि को परखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार संभवत: 25 दिसंबर से इस सेवा का संचालन शुरू हो जायेगा।
प्रायवेट कम्पनी करेगी संचालन
बताया गया है कि हॉट एयर बलून का संचालन ई फैक्टर एडवेंचर टूरिज्म प्रायवेट लिमिटेड नामक एक कम्पनी द्वारा किया जायेगा। वैसे तो बलून छोटे-बड़े कई प्रकार के होते हैं लेकिन बांधवगढ़ मे उडऩे वाले गुब्बारे मे एक सांथ 8 लोग बैठ सकेंगे। जानकारों का मानना है कि इन गुब्बारों का उडना हवा की रफ्तार और उसके रूख पर निर्भर होता है। टेस्टिंग के दौरान इन सभी पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है।
14 हजार होगा किराया
कम्पनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुब्बारे मे सवारी करने के लिये प्रत्येक पर्यटक को 14 हजार रूपये खर्च करने होंगे। हलांकि अभी इसकी कीमत का स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं किया गया है। टूरिज्म के जानकारों के मुताबिक बांधवगढ़ दर्शन के लिए प्रतिदिन आने वाले सैलानियों को आकर्षित करने के लिए यह योजना वरदान साबित हो सकती है। इससे पर्यटन विकास को गति के साथ ही मजबूत आधार भी मिलेगा। वहीं राजस्व मे भी वृद्धि होगी।
नई सुबह का स्वागत करने पहुंचते सैलानी
कोरोना के कारण कई महीनो बंद रहने के बाद खुले बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे पर्यटकों का आना जारी है। वैसे भी देश और विदेश से हजारों लोग नये साल की पहली सुबह का स्वागत करने यहां पहुंचते हें। लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक सैलानियों की अच्छी खासी संख्या पार्क मे न्यू ईयर मनाने पहुंचेगी।