शहडोल। संभागीय मुख्यालय से महज कुछ मीटर दूर सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम हर्री में रहने वाले पिता-पुत्र सूरज यादव व सुशील यादव की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आधी रात को किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। डबल मर्डर केस कांड की सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं संवेदनशील पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए। आरोपियों को तलाशा जा रहा है और आसपास के लोगों से बयान के लिए जा रहे हैं, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चारों तरफ के थानों को निर्देश दे दिए गए हैं। खबर यह भी है कि हत्याकांड को अंजाम देने से पहले दोनों लुटेरे ही सम्भवत: दो पहिया वाहन में कंचनपुर स्थित दीक्षित पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। उन्होंने वहां पर पेट्रोल भराया और जब नोजलमैन ने उनसे पैसे मांगे तो उन्होंने कट्टा दिखाकर उसे धमकाया और वहां से भाग निकले, इसके बाद वे दोनों पास के स्टार ढाबे में पर भी गए थे जहां पर उन्होंने कट्टा दिखाकर आतंक मचाया, संभवत इसी के बाद दोनों टाटा शोरूम पहुंचे और कथित लोगों की हत्या कर दी हालांकि यह पुलिस की जांच का मामला है।
हर्री मे पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या
Advertisements
Advertisements