हरदोई। हरदोई जिला में दो अलग-अलग जगहों पर आंधी और बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। इसकी जानकारी देकर अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि जिले में बुधवार को आंधी और वर्षा जनित घटनाओं में पांच लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री और शासन द्वारा मंजूर सहायता राशि शीघ्र दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि मढिया मजरा परसा मोहद्दीनपुर गांव में आंधी और बारिश के कारण रामनरेश के घर की दीवार गिरने से रामेन्द्र (30) और राजेश (25) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप सें घायल महिला मझिलके की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन में मौत हो गई।
अस्पताल ले जाते समय गोकरन (28) की रास्ते में मौत हो गई। वहीं, रामनरेश का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। एक अन्य घटना में कछौना में 10 वर्ष की बालिका आंधी के दौरान पेड़ की डाल टूटने के कारण चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गई।
हरदोई में आंधी और बारिश ने मचाया हड़कंप, पांच लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements