युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस, रैली निकाल कर की नारेबाजी
बांधवभूमि, उमरिया
युवा कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर जनता के सांथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हर साल दो करोड़ नौकरियां का वादा पूरा करने की मांग की है। उनका कहना है कि केन्द्र मे सरकार बनाने के पहले पीएम ने जनता को यह आश्वासन दिया था परंतु आज 8 साल बाद जितने लोगों को नौकरियां मिलीं नहीं उतने से ज्यादा बेरोजगार हो गये हैं। युवा कांग्रेस की जिला इकाई ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप मे मनाया। इस मौके पर हथठेले पर बाईक और सिलेण्डर रख कर जयस्तंभ से गांधी चौक तक रैली निकाली गई।
जन्मदिन पर की पीएम से मांग
गांधी चौक मे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युकां के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिये नये उद्योग लगने जरूरी है। हजारों लोगों को रोजगार देने वाली जिले की कालरियां लगातार बंद हो रही हैं। जबकि नई खदानो का ठेका चंद उद्योगपतियों को दे दिया गया है। दूसरी ओर मोदी सरकार आये दिन सरकारी उपक्रमो को अपने कार्पोरेट मत्रों को बेंच रही है। इससे बेरोजगारी तो बढ़ ही रही है, व्यापार भी तेजी से कम हो रहा है। पीएम के जन्मदिन पर कांग्रेस उनसे मांग करती है कि देश और युवाओं से खिलवाड़ करना बंद करें।
रास्ते भर की नारेबाजी
रैली मे रास्ते भर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, मो. आजाद, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, विक्रम प्रताप सिंह, एरास खान, राघव अग्रवाल, राहुल सिंह, सोमचंद वर्मा, अयाज खान, हर्ष सिंह, मोनू कोरी, आयुष सिंह, विवेक रावत, अजय सिंह, कृष्णा गुप्ता, रईस मंसूरी, आदर्श, लकी, राहुल तिवारी, मो. अमजद, शप्पू, जाहिद, शिवम, अज्जू, पारस प्रजापति, बृजेश, रतिभान, विक्की, राहुल वर्मा, विनीत सिंह सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।