हर मरीज को मिले इलाज की सुविधा

हर मरीज को मिले इलाज की सुविधा

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को बिना किसी परेशानी के समुचित इलाज मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। परिसर मे साफ-सफाई के माकूल इंतजाम हों, सांथ ही ड्यूटी डाक्टर अपने कक्ष मे उपलब्ध रहें, ताकि लोगों को भटकना न पडे। जिन मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय मे संभव है, उन्हें रेफर नही किया जाय। यथासंभव सामान्य डिलेवरी ही कराई जाय। विशेष परिस्थितियों मे सीजर आपरेशन द्वारा प्रसव कराया जाय। इस दौरान उन्होने जिला चिकित्सालय मे होने वाले प्रसव की पंजी का अवलोकन किया तथा विगत दो माह मे गर्भवती माताओं के भर्ती होने, सीजर आपरेशन तथा रेफरल प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करनें के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। जिला चिकित्सालय पहुंचे कलेक्टर ने ओपीडी कक्ष, हेल्प डेस्क सेंटर, दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, ब्लड डोनेशन, डायलिसिस, डेंगू परीक्षण,  प्रसव कक्ष, एनबीएसयू, एसएनसीयू, महिला एवं पुरूष वार्ड, किचन तथा स्टोर रूम का अवलोकन किया। निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डॉ.केसी सोनी, आरएमओ डॉ.संदीप सिंह सहित अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

मरीजों से जाना हाल
इस मौके पर कलेक्टर ने मेल वार्ड मे भर्ती बिरसिंहपुर पाली के लकवा मरीज विशाली रैदास से चिकित्सको द्वारा दिये गये परामर्श, नाश्ता, भोजन मिलने आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। इसी तरह तामान्नारा से आए मनोज सिंह, जिनका पैर फैक्चर हो गया था से भी अस्पताल के सुविधाओ की जानकारी ली। पोषण पुर्नवास केंद्र के निरीक्षण के समय पांच बच्चे भर्ती पाये गये। कलेक्टर ने केंद्र मे कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए। पोषण पुर्नवास केन्द्र मे भर्ती रतनी दादी की मां सुधा सिंह निवासी भंगहा ने बताया कि उसकी बेटी उल्टी, दस्त, बुखार व कुपोषण से पीडित थी। जिसे 5 मई को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। अब उसके स्वास्थ्य मे सुधार हो रहा है। यहां मीनू के अनुसार भोजन, चाय, नाश्ता तथा बच्चो के खेलने की व्यवस्था है।

पॉलिटेक्निक के स्ट्रांग रूम का अवलोकन
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के पश्चात जिले के दोनो विधानसभा क्षेत्रों बांधवगढ एवं मानपुर की ईवीएम मशीन जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पालीटेक्निक बनाये गये स्ट्रांग रूम मे रखी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने गत दिवस पालीटेक्निक के स्ट्रांग रूम का सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में निरीक्षण किया तथा सीसी टीवी के माध्यम से की जा रही मानीटरिंग को भी देखा।

बेहतर मतदान वाले ग्रामों के लिये बनायें विशेष योजना
लोकसभा निर्वाचन मे बेहतर मतदान वाले ग्राम गजरहा, ग्राम पंचायत उमरिया-बकेली, सेमरी वार्ड नंबर 2 नगर परिषद मानपुर, पिपरीटोला ग्राम पंचायत भमरहा, कुनकुनी ग्राम पंचायत कुरकुचा, जनपद पंचायत पाली के ग्राम कुशमहाकला, ग्राम पंचायत कुशमहाखुर्द तथा ग्राम पंचायत पठारी जनपद पंचायत करकेली मे विभाग की समग्र योजनाओ का क्रियान्वयन किया जाना है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने विभाग के दल को पीआरए हेतु योजनवार चिन्हित हितग्राहियों का चयन, सामुदायिक कार्य तथा आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य का चिन्हांकन करने को कहा है। कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिलाने, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शत प्रतिशत नामांकन, ठहराव, योजनांतर्गत हितलाभ वितरण एवं परीक्षा परिणाम हेतु विशेष कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *