हर मतदान केंद्र पर मनाया जायेगा भाजपा का स्थापना दिवस
बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस आगामी 6 अप्रेल को जिले के सभी 585 मतदान केंद्रों पर मनाया जायेगा। कार्यक्रम को व्यस्थित तथा प्रभावी तरीके से संपन्न कराने जिला उपाध्यक्ष राकेश द्विवेदी को जिले का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह मंडलों मे भी प्रभरियों की नियुक्ति की गई है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी मंडल, बूथ अध्यक्ष अपने-अपने मतदान केंद्र स्तर पर रचनात्मक कार्यक्रमो का आयोजन करेेगे। वहीं जिला इकाई द्वारा स्वच्छता, सेवा से संबंधित गतिविधियां संचालित करेगी, जिसमे अंतिम छोर पर बैठे हुए दीन-हीन, दलित, पीडि़त, शोषित व्यक्ति से जन से संवाद कर उन्हे पार्टी की विचाराधारा से जोडऩा शामिल है। श्री पांडे ने भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कार्यक्रम मे उत्साह के सांथ अपनी सहभागिता प्रदान करें।