हर जरूरतमंद को समुचित इलाज

हर जरूरतमंद को समुचित इलाज
जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर मे किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि राज्य के सभी नागरिक स्वस्थ और निरोगी रहें। लोगों का समय पर सही और समुचित इलाज हो। इसे ध्यान मे रख कर सरकार द्वारा राज्यव्यापी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमे बीमारियों से पीडि़त लोगों की निशुल्क जांच कर उन्हे दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नहीं जरूरी होने पर ऐसे व्यक्तियोंं को विशेषज्ञ अस्पतालों मे रेफर कर उपचार कराया जा रहा है। उक्ताशय के उद्गार शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गुरूवार को मानपुर मे आयोजित स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद सिंह, सहित बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित थे।
सबका साथ-सबका विकास
मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि सबका सांथ-सबका विकास केन्द्र और राज्य सरकार का मूलमंत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए देश मे आयुष्मान योजना शुरू की है। इस योजना का कार्ड बनने के बाद कोई भी व्यक्ति एक वर्ष मे पांच लाख रूपये तक का इलाज अपनी स्वेच्छानुसार चिन्हित अस्पतालों मे करा सकता है। वहीं बुजुर्गो को तीर्थो का दर्शन कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की गई है। प्रदेश का एक दल बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने भोपाल से रवाना हो चुका है। आज से ही सीएम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या दान विवाह योजना का भी शुभारंभ कर दिया गया है। अब ऐसे परिवार जो अपनी बेटी की शादी करने मे असमर्थ है, वे इस चिंता से मुक्त हो जायेंगे। इस मौके पर उन्होने सभी हितग्राहियों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
जिले मे बेहतर हुई सेवायें:कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे है। जिले मे भी स्वास्थ्य सुविधाओं मे बढ़ोत्तरी हुई है। दूरस्थ अंचल के लोगों की सुविधा के लिये जनपद स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श के साथ ही निशुल्क जांच एवं दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा वैद्य आपके द्वार योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत आयुष क्योर एप डाउनलोड कर आयुष चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के चिकित्सक तथा समय चुनकर अपॉइटमेंट बुक कराया जा सकेगा। चुने गये चिकित्सक मरीज को निर्धारित समयानुसार एप के माध्यम से वीडियो कॉल कर चिकित्सा परामर्श देंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *