हर चेहरे पर मुस्कान, सरकार का लक्ष्य

मंत्री सुश्री मीना सिंह के नेतृत्व मे घघड़ार और बड़वार पहुंची विकास यात्रा
बांधवभूमि, रामाभिलाष
मानपुर। हर चेहरे पर मुस्कान हो और लोगों का जीवन यापन बेहतर बने, प्रदेश सरकार इसी लक्ष्य के तहत कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई गई है। जिनके कियान्वयन, जनता को मिल रही सुविधाओ की जानकारी प्राप्त करने एवं वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करने राज्य भर मे विकास यात्राओं का आयोजन किया गया है। उक्त आशय के उद्गार शासन की जनजातीय कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने गत दिवस मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घघड़ार मे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम मे एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग राजीव गुप्ता, नायब तहसीलदार संध्या रावत, जनपद सदस्य हरी सिंह, सरपंच मनोज रैदास, रमेश मिश्रा, सुंदरलाल, नारायण तिवारी, शिवनारायण गुप्ता, अशोक राय सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
लिखा जा रहा विकास का इतिहास
जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश मे विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा है। गांव गांव मे सडको का जाल बिछाया गया है। घर-घर तक नल से जल पहुंचाने का अभियान छेड़ा गया है। किसानों के खातें में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 6 हजार तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4 हजार रूपये डाले जा रहे हैं। गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास, महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली लक्ष्मी, जन धन खाते जैसी महात्वाकांक्षी योजनायें संचालित की गई हैं। सीएम श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से आयकर दाता तथा शासकी सेवारत को छोड़ कर शेष सभी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। इसके अलावा सरकार बच्चों की पढाई के लिए निशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन, सायकिल, छात्रवृत्ति शिष्यवृत्ति, छात्रावास आदि सुविधाएं दे रही है।
लाखों के भूमि पूजन और शिलान्यास
मंत्री ने बताया कि ग्राम घघराड़ मे पहले माध्यमिक शाला का हाई स्कूल मे उन्नयन किया गया फिर 80 लाख रूपये की लागत से भवन निर्मित कराया गया। आज मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे 14 हायर सेकेण्डरी और 50 हाई स्कूल संचालित हो रहे है। वहीं जनपद मुख्यालय मानपुर मे सीएम राइज स्कूल संचालित है। घघड़ार और बड़वार मे संचालित विकास यात्रा के दौरान मंत्री सुश्री सिंह द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभ का वितरण एवं लाखों रूपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन के सांथ हुआ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *