हर घर तिरंगा अभियान हेतु दिया गया प्रशिक्षण

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल । कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  हिमांशु चंद्र के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहडोल जिले के सभी विकासखंडों में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद तथा ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं समाज कार्य स्नातक के एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू विद्यार्थियों को अभियान के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई और उन्हें शासन के मापदंडों की जानकारी प्रदान की गई ताकि गांव-गांव में इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दे सकते हैं। आज के प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से गांव गांव में इस अभियान की अलख जगाने के लिए दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक ,संगोष्ठी, चौपाल आदि के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने हेतु कार्य योजना निर्माण कराई गई। इस इस अवसर पर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद  विवेक पाण्डेय, जिला परियोजना समन्वयक एनआरएलएम  विष्णुकांत विश्वकर्मा, सोहागपुर विकासखंड समन्वयक प्रिया सिंह बघेल बुढार समन्वयक रविंद्र शुक्ला, गोहपारू समन्वयक आलोक सोंधिया जयसिंहनगर समन्वयक रितिक दास मिश्रा, बीएमएनआरएलएम  बृंदावन राठौर,  मैथिलीशरण त्रिवेदी,  हरीश श्रीवास्तव तथा जन अभियान परिषद एवं एनआरएलएम से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *