कलेक्टर ने नागरिकों से की अपील
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सभी नागरिकों से अपील कि हैं की कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। कोई भी व्यक्ति बिना कार्य के घर से बाहर ना जाये, हम-सब को मिलकर कोरोना संक्रमण की चेन को तोडना है, यह घरों में रहकर ही संभव है। मास्क पहनने, दूरी बनाकर रहें, होम आइसोलेशन में रह रहें लोगों को प्रोटोकोल अनुसार दवाई, संतुलित भोजन, तरल पेय आदि लेते रहें और सकारात्मक रहें जिससे जल्दी कोविड से स्वस्थ हो सकते है। जांच करवाने के बाद स्वयं अपने घर में ही आइसोलेट रहे और जॉच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो आपको मोबाइल मेडिकल यूनिट दवाई आदि घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि कोविड सम्बन्धी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर संपर्क कर सकते है। पोजिटिव आने के बाद यदि कोई लक्षण नहीं है और घर में अलग रहने की व्यवथा न हो, तो जिले के कोविड केयर सेंटर पर भर्ती रहें ताकि अन्य परिवारजनों को संक्रमण न हो। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी जिले में लगातार बढ़ रहा हैं। कोविड-19 के अतंर्गत जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को कई तरह के जागरूकता के कार्य किये जा रहे है। साथ ही लोगों को घरों में रहें, बे-वजह घर से बाहर न निकले, बार-बार हाथों को साबुन धोते रहें, दो गज की दूरी बनाकर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजों को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर जारी है। राज्य और अन्य राज्यों से आये यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये व्यक्तियों को स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार जिले में होम क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों ठीक होने पर उनको घर भेजा जा रहा है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा रहे है। साथ ही कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटिव पाई जाने पर उन्हें होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है।
हम-सब मिलकर तोड़े कोरोना संक्रमण की चेन
Advertisements
Advertisements