हम सब मिलकर काम करेंगे तो मानवता जीतेगी और कोरोना हारेगा

सीएम शिवराज ने सभी से की साथ मिलकर काम करने की अपील

शहडोल/सोनू खान। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि, हम सब मिलकर काम करेगे तो मानवता जीतेगी और कोरोना हारेगा। उन्होने कहा कि आज एकजुट होकर कोरोना के विरूद्ध कार्य करने की आवश्यकता है, कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में सब को एकजुट होकर कार्य करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं शहडोल इस तड़प और जुनून के साथ आया हूं कि, कोरोना संक्रमण समाप्त करना हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोरोना संक्रमण को अकेला मुख्यमंत्री दूर नही कर सकता यह कार्य जनमानस के सहयोग के बिना नही हो सकता। आज हम सब को राजनैतिक और वैचारिक मतभेद भुलाकर कोरोना संक्रमण के विरूद्ध कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की लड़ाई में कई समाजसेवी संस्थाएं बेहतर काम कर रही है। उन्होने कहा कि, कोरोना संक्रमण की चैन तोड़े बगैर हम इस महामारी से निजात नही पाएगें, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ना है, इसमें प्रदेश के नागरिक सहयोग करें। उन्होने कहा कि मै शहडोल संभाग की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि हम सब मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लडे़गे और लड़ाई जीतेगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान गुरुवार को शहडोल संभाग की संभाग स्तरीय कोरोना क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोरोना लोगो का जीवन बचाने का कर्फ्यू है इस कर्फ्यू का पालन होना चाहिए। उन्होने जनप्रतिनिधियो से कहा कि, आज उनके जनप्रतिनिधित्व के समक्ष चुनौती है कि वे अपनी जनता का जीवन कैसे बचाएं। उन्होने कहा कि, सभी जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी लोगो से सम्पर्क स्थापित करे तथा उन्हे कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करें कोरोना टीकाकरण के प्रति भी लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जाकर लोगो को समझाएं, लोगो का जीवन बचाने के लिए निकले। उन्होने कहा कि, लोगो के सम्पर्क के दौरान भीड़ लेकर नही जाए बल्कि प्रशासन की टीम के साथ जाएं तथा लोगो तक यह संदेश पंहुचाए कि, कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना आवश्यक है तथा कोरोना कर्फ्यू का पालन करना अति आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, मई माह में किसी प्रकार की शादियां एवं सार्वजनिक आयोजन न हो इसकी निरंतर माॅनिटरिंग होना चाहिए। उन्होने कहा कि, मृतको के अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकाल के तहत होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को हराना है तो उसे पहचानना होगा इसके लिए घर-घर सर्वेक्षण का कार्य तेजी से होना चाहिए तथा सर्दी, जुकाम तथा बुखार से पीड़ित मरीजो की निरंतर टेस्टिंग और माॅनिटरिंग होनी चाहिए। बैठक में शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी शरद कोल, कमिश्नर राजीव शर्मा, कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *