बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।जिले के बुड़वा में हनुमान मंदिर में अधिकार को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। विवाद बढ़ा तो सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा। जिले के देवलोंद थानांतर्गत ग्राम बुड़वा में स्थित महावीरन (हनुमान) मंदिर में दो पक्षों के बीच अधिकार को लेकर तनाव हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मंदिर परिसर में प्रशासन के साथ पुलिस बल को तैनात करना पड़ गया। विवाद की शुरुआत बुधवार को हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष मंदिर में अपना-अपना अधिकार जताने लगे। हालांकि, प्रशासनिक और पुलिस अमला मामले का पटाक्षेप कराने के प्रयास में लगा हुआ है। विवाद के बाद थाना देवलोंद में मंदिर के पुजारी उत्तम मिश्रा और रामसुशील तिवारी ने लिखित शिकायत दी थी। इसमें उल्लेखित है कि 19 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे जब वे मंदिर में पूजा करने वाले थे, उसी बीच सतपाल सिंह राजू, जयप्रकाश बैस मुन्ना, लवकुश बैस, अमित बैस गुड्डा, कमलनारायण बैस, संतोष बैस, अंगद बैस, नवल बैस, रितिक बैस, यादवेंद्र बैस, मोनू बैस, भूपेंद्र बैस गब्बर, बब्बू बैस आदि लोग मंदिर के गर्भगृह में घुस आए थे। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आरती की ज्योति बुझाकर आरती की थाली गिरा दी। दोनों का हाथ पकड़कर बाहर निकाल दिया। बोले कि अब कोई ब्राह्मण भंडारा नहीं चलाएगा। न ही कोई पुजारी रहेगा। इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में ताला लगा दिया।
शहडोल।जिले के बुड़वा में हनुमान मंदिर में अधिकार को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। विवाद बढ़ा तो सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा। जिले के देवलोंद थानांतर्गत ग्राम बुड़वा में स्थित महावीरन (हनुमान) मंदिर में दो पक्षों के बीच अधिकार को लेकर तनाव हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मंदिर परिसर में प्रशासन के साथ पुलिस बल को तैनात करना पड़ गया। विवाद की शुरुआत बुधवार को हुई थी। इसके बाद दोनों पक्ष मंदिर में अपना-अपना अधिकार जताने लगे। हालांकि, प्रशासनिक और पुलिस अमला मामले का पटाक्षेप कराने के प्रयास में लगा हुआ है। विवाद के बाद थाना देवलोंद में मंदिर के पुजारी उत्तम मिश्रा और रामसुशील तिवारी ने लिखित शिकायत दी थी। इसमें उल्लेखित है कि 19 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे जब वे मंदिर में पूजा करने वाले थे, उसी बीच सतपाल सिंह राजू, जयप्रकाश बैस मुन्ना, लवकुश बैस, अमित बैस गुड्डा, कमलनारायण बैस, संतोष बैस, अंगद बैस, नवल बैस, रितिक बैस, यादवेंद्र बैस, मोनू बैस, भूपेंद्र बैस गब्बर, बब्बू बैस आदि लोग मंदिर के गर्भगृह में घुस आए थे। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आरती की ज्योति बुझाकर आरती की थाली गिरा दी। दोनों का हाथ पकड़कर बाहर निकाल दिया। बोले कि अब कोई ब्राह्मण भंडारा नहीं चलाएगा। न ही कोई पुजारी रहेगा। इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में ताला लगा दिया।
इस घटना के बाद बुधवार से मंदिर में पूजा-आरती बंद हो गई। धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा। मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया। शुक्रवार शाम को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आरती कराई गई। विवाद की वजह भंडारे की राशि व मंदिर की जमीन को बताया जा रहा है। एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि फिलहाल वहां शांति है। फिर भी घटना को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाइश दी है। ताकि विवाद का निपटारा कराया जा सके।
गड़बड़ी के बाद भाई को सौंपी थी जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहने वाले बुड़वा निवासी कृष्ण कुमार तिवारी वर्ष 2021 से लगातार भंडारे के लिए राशि भेजते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार व्यवस्था में गड़बड़ी होने पर उन्होंने अपने भाई रामस्वरूप तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी थी। आरोप है कि यह दूसरे पक्ष को नागवार गुजरा। मंदिर अपनी जमीन पर होने का दावा करते हुए विवाद शुरू हुआ। इसके बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। फिलहाल मामला शांत है। दोनों पक्ष अपना-अपना अधिकार जता रहे हैं।
घर के अंदर दीवार का पिलर गिरा, मासूम की दबने से मौत
शहडोल। जिले में गोहपारू थाना अंतर्गत घर के अंदर दीवार का पिलर गिर गया। इससे छह साल की मासूम उसके नीचे दब गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। गोहपारू थाना क्षेत्र के टेटकी गांव में खेलते-खेलते घर में दीवार का बना पिलर छह साल की मासूम के ऊपर गिर गया। इसमें मासूम दब गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि साधना सिंह पिता बुद्धसेन सिंह, उम्र छह वर्ष, निवासी टेटकी, घर में खेल रही थी। उस समय घर के अंदर दीवार का पिलर बना हुआ था। बारिश की वजह से वह गीला था। मासूम खेलते खेलते उसे छू रही थी। इससे पिलर मासूम के ऊपर जा गिरा। मलबे में मासूम दब गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि घर के अंदर दीवार का पिलर बना था। बरसात की वजह से पिलर पूरी तरीके से गीला था। मासूम घर के अंदर ही खेल रही थी। खेलते-खेलते ही वह पिलर उसके ऊपर ही गिर गया। मलबे में दबने से मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आनन-फानन में परिजन व आसपास के लोगों ने मलबे को हटाया, जब तक मासूम की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया है।
Advertisements
Advertisements