हांथ से पैसे छीन कर भागे बाईक सवार

हांथ से पैसे छीन कर भागे बाईक सवार

स्टेट बैंक के सामने से दिनदहाड़े हुई 1 लाख 40 हजार रूपए की लूट, जांच मे जुटी पुलिस

बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता

मध्यप्रदेश

उमरिया

बिरसिंहपुर पाली । पुलिस की लगातार कार्यवाहियों के बाद भी जिले मे अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। असमाजिक तत्व बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे नागरिकों मे भय और असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। शनिवार को जिले के जनपद मुख्यालय पाली मे बदमाशों ने दिन-दहाडे लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता सुरेंद्र कुमार मिश्रा निवासी मंगठार सेंट्रल बैंक से 1 लाख 40 हजार रूपए निकाल कर रकम पोस्ट आफिस मे जमा करने के लिये जा रहे थे। इसी बीच वे नगर के स्टेट मे एनईएफटी फॉर्म लेने गये। जैसे ही वे फॉर्म ले कर निकले तभी गेट के बाहर बाइक सवार दो युवक आये और उनसे पैसे छीनकर भाग खडे हुए। यह सब इतना जल्दी मे हुआ कि सुरेन्द्र कुमार कुछ समझ ही नहीं सके। थोडी देर बाद उन्हे एहसास हुआ कि बदमाश अपना काम कर गये हैं। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मदनलाल मरावी व एसडीओपी शिवचरण बोहित तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और धरपकड के लिये आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

चौबीस घंटे मे धरा गया चोरी का आरोपी
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी


मानपुर। जिले की मानपुर पुलिस ने चोरी की एक घटना के आरोपी को वारदात के 24 घंटे के अंदर माल सहित धरदबोचा है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश यादव 27 निवासी ग्राम भरौला जिला उमरिया गत 14-15 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात किसी काम से मानपुर आया था। इस दौरान उसके हाइवा वाहन क्रमांक एमपी 49 एच 0691 मे रखे 18000 रूपये नकद, स्टेपनी, राड, जैक एवं व्हील पाना कुल करीब 43000 रूपये कीमती चोरी कर लिया गया। इस मामले मे फरियादी प्रकाश यादव ने थाना मानपुर मे उमेश यादव निवासी ग्राम लोढ़ा के विरूद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 305 बी बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू  की। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर आरोपी उमेश यादव को चोरीशुदा माल सहित पकड लिया गया। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी मानपुर कोमल सिंह बागरी, उपनिरीक्षक अभिलाष सिंह, सउनि शैलेन्द्र सिंह, आनंद केदार, प्रधान आरक्षक विकास मिश्रा, आरक्षक राजेन्द्र साहू, शुभम झा एवं रतन टांडेकर की सराहनीय भूमिका थी।

ताला तोड कर उडाया लाखों का माल
बांधवभूमि, उमरिया


जिले के इंदवार थाना की अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे चोरों ने दिनदहाडे एक घर का ताला तोडक़र करीब एक लाख रूपये के आभूषण और नगदी पर हांथ फेर दिया। जानकारी के मुताबिक पूनम बर्मन सरस्वती शिशु मंदिर चिल्हारी मे काम करती है। सुबह 9 बजे वे रोज की तरह स्कूल गई थी। 3 बजे वापस आने पर घर का ताला टूटा मिला। अंदर आने पर पाया कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और सोने-चांदी के गहने तथा पैसा गायब है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि चोर घर से करीब एक लाख रूपये के आभूषण और 4000 हजार रूपये नगद ले गये हैं। पुलिस ने इस मामले मे जांच प्रारंभ कर दी है।

स्कूल मे लगा सबमर्सिबल पंप ले गये चोर
बांधवभूमि, उमरिया


जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम पाली स्थित शासकीय हाईस्कूल मे लगा सबमर्सिबल पंप चोरी कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मामले की खबर स्कूल के शिक्षकों को शनिवार की सुबह मिली। बताया गया है कि बदमाशों ने रात के समय बिल्डिंग के पीछे लगे लोहे के दरवाजे मे बंधी चैन तथा ताले को काट कर अंदर घुसे और पंप को खोलकर ले गये। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी स्कूल मे चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। हाईस्कूल के अलावा गांव के मिडिल स्कूल मे भी बर्तन आदि सामान चोरी करने की जानकारी सामने आई है। चंदिया पुलिस बदमाशों की धरपकड के प्रयास मे जुट गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *