हांथ जोडे तो बुजुर्ग को छोड़ कर चले गये जंगली हांथी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान अंतर्गत परिक्षेत्र पतौर मे जंगली हांथियों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि रामकुमार पिता बहोतन सिंह गोंड़ 63 निवासी ग्राम कोठिया बीती रात अपने खेत मे बनी झोपड़ी के अंदर सो रहा था, तभी दर्जन भर से ज्यादा जंगली हांथियों ने वहां धावा बोल दिया। पीडित ने बताया कि हांथियों ने जोर-जोर से चिंघाडते हुए उसकी झोपडी को उखाड़ दिया। उसके बाद सूंड से रामकुमार को मारना शुरू कर दिया। बुजुर्ग के मुताबिक अपना अंतिम समय नजदीक जानकर उसने हाथ जोड़े और हाथियों से दया की प्रार्थना करने लगा। तभी जाने क्या हुआ कि सभी हांथी उसे छोड़ कर गांव की ओर चले गये। थोड़ी ही देर बाद कई लोग वहां आ गये और रामकुमार को घर ले आये। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल को समुचित इलाज हेतु मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया।