शहडोल/सोनू खान। जयसिंहनगर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा सविता केवट उम्र 42 वर्ष एवं चरकू उर्फ सोमनाथ तिवारी पिता माधव प्रसाद तिवारी उम्र 29 वर्ष निवासी- मउहाटोला थाना सीधी जिला शहडोल को धारा 302, 34 भादवि में दोनों आरोपी को आजीवन कारावास एवं 1000-1000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। उक्त प्रकरण मे अभियोजन की ओर से सी0पी0 मिश्रा अपर लोक अभियोजक जयसिंहनगर द्वारा सषक्त पैरवी की गई। संभागीय जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) नवीन कुमार वर्मा द्वारा प्रकरण के सबंध में जानकारी दी गई कि 07 मई 2018 को प्रार्थी अमतृलाला थाना सीधी आकर इस आशय से रिपार्ट दर्ज कराया कि वह अपने खेत में था, उसी समय गांव के पडोसी किशनलाल केवट ने उसे जाकर बताया कि तुम्हारी मां भूरीबाई की मृत्यु हो गयी है। उसे नहीं मालूम है कि मृत्यु कैसे हुयी है, तब उसने खेत से उसके मां के घर आया देखा तो उसकी मां चापाई में चित्त हालात में पडी थी, उसी मृत्यु हो चुकी थी। उसके गले में लाल खून जैसे दोनों तरफ निशान बने थे, गले में सोने की लॉकेट पहनी थी, तो टूटी हुयी चारपाई में पडी थी। पडोसी रामबाई केवट ने उसे बताया कि छोटी भयाहू सविता केवट रात्रि करीब 8-9 बजे उसकी मां के साथ लडाई-झगडा कर रही थी, पूर्व में भी कई बार मां के साथ सविता केवट ने झगडा किया था। हमेशा गांव के माधव पंडित का लडका चरकू उर्फ सोमनाथ सविता केवट के पास आता- जाता था। जिससे उसे संदेह है कि कहीं उसकी भयाहू सविता ने किसी के साथ मिलकर उसकी मां भूरीबाई की रात में गला दबाकर हत्या की है। फरीयादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना सीधी में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया कि हमने भूरीबाई की मारपीट कर गला दबाकर हत्या की थी।
फरियादी की उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सीधी द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत अभियुक्त को उपरोक्तानुसार दंडित किया गया।
7 आरोपियों से 30 किलो गांजा बरामद
खैरहा पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को दबोचा
शहडोल। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी.सागर के निर्देशन व मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के नेतृत्व में मादक पदार्थाे के विरूद्ध अनेको कार्यवाही की गई है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि खैरहा पुलिस को सूचना मिली की सफेद रंग की महिन्द्रा स्कार्पियों क्रमांक एमपी 65 टी 0714 में मादक पदार्थ गांजा अनूपपुर की ओर से लखबरिया की ओर आ रहा है, जिसे तत्काल घेराबंदी कर खैरहा प्रभारी व उनकी टीम ने करकटी बंगवार बाईपास चौराहा के पास धनपुरी तरफ से आते उक्त को पकड़ा।
यह हैं आरोपी
श्री सागर ने बताया कि वाहन में 7 लोग बैठे थे, जिनसे नाम पता पूछने पर राजेश कचेर उर्फ लाला पिता श्यामलाल कचेर उम्र 46 वर्ष निवासी खैरहा, शनि दीवान पिता जगन्नाथ दीवान उम्र 21 वर्ष निवासी लखबरिया, अमित कुमार केवट पिता त्रिवेणी प्रसाद केवट उम्र 28 वर्ष निवासी भुतही टोला बुढ़ार, राहुल तिवारी पिता कृष्णकांत तिवारी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा बुढ़ार, विकास जायसवाल पिता वीरेन्द्र जायसवाल उम्र 23 वर्ष निवासी लखबरिया, राहुल सिंह परिहार पिता रामस्नेही परिहार उम्र 20 वर्ष निवासी लखबरिया, निखिल यादव पिता राम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बुढ़ार होना बताया।
उड़ीसा से ला रहे थे गांजा
प्रेसवार्ता में श्री सागर ने बताया कि गाड़ी की तलाशी लेने पर ड्राइवर की बगल वाली सीट के नीचे पैकेट में ड्राईवर के पीछे बीच वाली सीट के नीचे पैकेट में तथा पीछे की सीट में सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में कुल 30 पैकेट खाकी रंग के टेप से लपेटे मिले। जिसका कुल वजन 30 किलोग्राम गांजा होना पाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी अमित कुमार केवट ने बताया कि उक्त गांजा उड़ीसा से अपने उक्त साथियों के साथ अपने स्कार्पियों एमपी 65 टी 0714 एवं मारूति सुजुकी कंपनी की सियाज वाहन सीजी 10 एआर 8284 से 30 किलो गांजा खरीदकर 15-15 किलोग्राम दोनों गाडिय़ों में लोड किये थे, किन्तु रास्ते में सियाज वाहन क्रमांक सीजी 10 एआर 8284 खराब हो जाने से सियाज की गाड़ी में लोड 15 किलो गांजा स्कार्पियों में लोड कर लिये थे और सियाज गाड़ी को बिलासपुर में मिस्त्री के पास बनने के लिए खड़ा कर दिये थे।
1 वर्ष में 2116 किलो गांजा
कार्यवाही में आरोपियों के कब्जे से 30 किलोग्राम गांजा, 08 मोबाइल, एक स्कार्पियों कुल 10 लाख 80 हजार रूपये का मशरूका जब्त किया गया, आरोपियों के विरूद्ध 8, 20, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध खैरहा थाना में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विगत 1 वर्ष में पुलिस ने 95 प्रकरणों में 2116 किलोग्राम गांजा, 3406 कोरेक्स, 1029 नशीले इंजेक्शन, 11441 नग नशीले टेबलेट जब्त किये हैं।
ये रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार, समीर वारसी, विनय सिंह गहरवार, संजय जायसवाल, उपनिरीक्षक उमाशंकर चतुर्वेदी, सुभाष दुबे, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, स्वतंत्र सिंह, आरक्षक हीरा महरा, मायाराम अहिरवार, गिर्राज कंसाना, साउल मोरिस, सतीष चौरसिया, गिरीश मिश्रा, सत्यप्रकाश मिश्रा आदि की सराहनीय भूमिका रही। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने टीम की प्रशंसा करते हुए 30 हजार का नगद ईनाम देने की घोषणा की।
Advertisements
Advertisements
Its like you read my mind! You seem to know so much about
this, such as you wrote the book in it or something.
I believe that you just could do with some percent to drive
the message house a little bit, however other than that,
that is fantastic blog. A fantastic read. I’ll certainly be back.
Attractive section of content. I just stumbled upon your site and in accession capital to assert
that I get in fact enjoyed account your blog posts.
Any way I will be subscribing to your feeds and even I achievement you access consistently fast.