हत्या कर पेड़ पर लटका दिया था शव

पाली पुलिस ने किया घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकेली मे गत दिवस पेड़ पर लटके मिले शव मामले मे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गत 22 जून की रात करीब साढ़े 8 बजे रामचंद्र सिंह गौड़ निस्तार के लिये घर से निकला था। जो रात भर घर वापिस नही आया। सुबह परिजनो द्वारा तलाश करने पर रामचंद्र का शव उसी के रिश्तेदार के खेत मे एक पेड मे लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने पाया कि मृतक की पीठ, कमर व गर्दन पर चोट के निशान थे। जांच के दौरान मृतक की पत्नी बिलसिया बाई, भाई विजय सिंह, पिता रामजियावन तथा मां मंती बाई ने बताया कि रामचंद्र का चंद्रभान सिंह के परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है तथा उसके लडके कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह उससे रंजिश रखते थे। मृतक के शरीर पर पाए गए चोट के निशान, परिवारजनो के कथन एवं प्रारंभिक डाक्टर परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कृष्णा सिंह, ओंकार सिंह एवं अन्य के विरूद्ध धारा 302, 201, 120 बी का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी कृष्णा सिंह व ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिनके द्वारा बताया गया कि उनका रामचंद्र गोंड से जमीनी विवाद चल रहा था। साथ ही उसके जादू-टोने के कारण आरोपियों के मां की मृत्यु हो गई थी, तभी से वे रामचंद्र को मारने की योजना बना रहे थे। घटना की रात जब रामचंद्र निस्तार के लिये गया, उसी समय कृष्णा सिंह, ओमकार सिंह ने ग्राम अमोदा से आये रिश्तेदार सूर्यभान व परशुराम सिंह के साथ मिल कर लोहे की राड से हमला कर दिया। जब रामचन्द्र की मौत हो गई तो सब ने मिल कर उसके शव को पेड से लटका दिया एवं मोटर सायकल से बसाड नदी जाकर अपने कपड़े, लोहे की राड आदि को छिपा दिया। आरोपी की निशानदेही पर कपड़े, लोहे की राड व मोटर सायकल जप्त कर चारो आरोपी ओमकार सिंह गोड 32 और कृष्णा सिंह गोड निवासी ग्राम बकेली तथा सूर्यभान सिंह गोड व परशुराम गोड 35 निवासी ग्राम अमोदा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *