हत्या के बाद कार मे शव लेकर घूम रहा था प्रेमी

हत्या के बाद कार मे शव लेकर घूम रहा था प्रेमी

फॉरेस्ट गार्ड ने देखा तो पी लिया एसिड, जिले के पाली थाना क्षेत्र की घटना

बंधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले के पाली थाना क्षेत्र मे एक युवक द्वारा अपने प्रेमिका की नृशंस हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी का नाम सूरज पनिका पिता भूषण पनिका 30 निवासी ग्राम चचरिया जिला उमरिया बताया गया है जबकि मृतिका की पहचान ममता पनिका पिता तोशी पनिका 25 निवासी अहिरगवां थाना करनपठार जिला अनूपपुर के रूप मे हुई है। इस मामले का खुलासा बडे ही नाटकीय अंदाज मे हुआ। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम खमहां मे एक अल्टो कार पेड से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके बाद कार मालिक सूरज पनिका ने वहां से गुजर रहे फारेस्ट गार्ड से मदद मांगी। जिस पर वह तथा कुछ ग्रामीण कार को धक्का देकर निकालने की कोशिष करने लगे। इसी दौरान उन्हे कार के अंदर खून से सनी महिला की बॉडी दिखाई दी। शंका होने पर वनकर्मी कुछ और लोगों को बुलाने के बहाने वहां से खिसक कर चौरी बीट चौकी पहुंचा और 100 डायल पर घटना की सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अचानक सूरज पनिका ने कार मे रखा एसिड पी लिया, जिससे उसे उल्टियां होने लगी। इसके बाद कार की तलाशी ली गई तो अंदर युवती का रक्तरंजित शव पाया गया। पुलिस ने तत्काल युवक को मेडिकल कॉलेज शहडोल भेजने की व्यवस्था की, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
दूसरी जगह विवाह से था नाराज
सूत्रों के अनुसार एसिड का सेवन करने से आरोपी की हालत गंभीर है और वह बयान देने मे सक्षम नहीं है। वहीं प्रारंभिक जांच मे यह मामला प्रेम प्रसंग से जुडा प्रतीत होता है। जानकारी मिली है कि सूरज और ममता काफी दिनो से एक-दूसरे को जानते पहचानते थे, और एक-दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। इसी बीच विगत 20 अप्रैल को युवती का विवाह अन्यंत्र कर दिया गया, यह बात सूरज पनिका को बर्दाश्त नहीं हुई।

धारदार हथियार से किया कत्ल
विवाह के बाद ममता पनिका अमरकंटक के एक कॉलेज मे बीएड की पढ़ाई कर रही थी। इतना ही नहीं दोनो के बीच बोलचाल लगातार जारी थी। इसी का फायदा उठा कर हत्या की योजना को अंजाम देने सूरज पनिका अपनी कार लेकर अमरकंटक पहुंचा। इसी कार मे वह ममता को लेकर रवाना हुआ और रास्ते मे उसकी हत्या कर दी। इस वारदात मे आरोपी ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। सूत्रों के मुताबिक शव को देख कर उसकी नफरत और गुस्से का अंदाज आसानी से लगाया जा सकता है।

मौके पर पहुंचे एडीजीपी
शिनाख्त के बाद ममता का शव मरचुरी मे रखवाया गया है। जिसे कल पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंपा जायेगा। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही शहडोल जोन के एडीजीपी डीसी सागर, उमरिया जिले के एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी पाली शिवचरण बोहित सहित पुलिस अमले ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। इस मामले की जांच की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *