हाईवा से टकराई स्कूटी, युवक की मौत
कटनी रोड पर बीती रात भीषण सडक़ हादसा, दो की हालत गंभीर
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के कटनी-शहडोल हाईवे पर बीती रात हुए भयंकर सडक़ हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार भरत खट्टर पिता राजकुमार 19, रौनक शर्मा पिता जवाहर 21 तथा कपिल पिता शारदा विश्वकर्मा 22 शुक्रवार को रात करीब 12 बजे कटनी से स्कूटी पर लौट रहे थे। इसी दौरान बरम बाबा ढाबा के पास एक हाईवा ने अचानक तेज ब्रेक लगा दी, जिससे उनकी स्कूटी पीछे से वाहन मे घुस गई। यह टक्कर इतनी तेज थी की भरत खट्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनो युवक जख्मी हो गये। इनमे कपिल विश्वकर्मा की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर किया गया है। शनिवार को पीएम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।