बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल । आम तौर पर सड़क पर गड्ढों से हर कोई परेशान रहता है। लेकिन सड़क पर गड्ढे गांजा तस्करों के लिए मुशीबत का शबब बनेगा ये कभी सोचा भी नही होगा , ऐसा ही गांजा तस्करो का पीछा कर रही अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस से छुटकारा पाने के लिए लग्जरी कार से भाग रहे गांजा तस्कर की कार सड़क पर खड्डे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई, तभी पीछे से आ रही पुलिस ने कार में लोड 360 पैकेट 375 किलो ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 56 लाख 25 हजार व कार जप्त कर की कीमत 10 लाख गांजा व जप्त वाहन की कीमत कार्यवाही की है। जप्त की गई कार व गांजा की कीमत पुलिस ने 66 लाख 25 हजार रु आंकी है । वही कार चालक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। और अब कोतमा पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि भारी मात्रा में गांजा कहा से किसके कहने पर कहा ले जाया जा रहा था । शहडोल जिले के कोतमा पुलिस ने गोविंदा साइडिंग तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान भालूमाड़ा दारसागर रोड़ से कोतमा की ओर आ रही सफ़ेस रंग की इनोवा कार क्रमांक सीजी 07 एलसी 2700 में सवार चालक ने पुलिस को देख कार लेकर भागने लगे, शंका होने पर कोतमा पुलिस ने पीछा किया कार चालक कार को लेकर गोविंदा साइडिंग मॉर्ग की तरफ भागने लगे, इस दौरान उनकी कार सड़क पर एक गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गई, तभी पीछे आ रही पुलिस को देख कार चालक प्रकाश यादव कार को छोड़कर भागने का प्रयास किया , चालक वहां से भाग निकलता इसके पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया , पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन की चेकिंग की तो उनका संदेह सही निकला कार में से 360 पैकेट 375 किलो ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत 56 लाख 25 हजार व कार जप्त कर की कीमत 10 लाख गांजा व जप्त वाहन की कीमत कार्यवाही की है। जप्त की गई कार व गांजा की कीमत पुलिस ने 66 लाख 25 हजार रु आंकी है । वही कार चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। और अब कोतमा पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि भारी मात्रा में गांजा कहा से किसके कहने पर कहा ले जाया जा रहा था ।
Advertisements
Advertisements