स्वीप अभियान के आये सकारात्मक परिणाम
कलेक्टर बुद्धेश कुमार ने साझा की मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों की जानकारी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विधानसभा हेतु हाल ही मे संपन्न मतदान का प्रतिशत बढाने मे स्वीप अभियान की महती भूमिका रही। जिले की मानपुर तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के जिन 10 मतदान केन्द्रों मे गत चुनावों के दौरान 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था, वहां इस बार शत प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया गया। जिससे धुपखड़ा मतदान केन्द्र मे 100 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि शेष नौ मतदान केन्द्रों मे 90 से लेकर 98 प्रतिशत तक वोट डाले गये। उक्त आशय की बात गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य हेतु चिन्हित मतदान केंन्द्रों के बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, जन अभियान तथा एनआरएलएम की टीम से चर्चा के दौरान कही।
निचले स्तर तक रहा समन्वय
कलेक्टर श्री वैद्य ने कहा कि कि स्वीप गतिविधियों को आम मतदाता ने अपना अभियान माना। जिला स्तर से लेकर खण्ड एवं ग्राम स्तर तक की टीमो ने बेहतर समन्वय के साथ कार्य किया। बीएलओ, पंचायत सचिव, जन अभियान, ग्रामीण आजीविका मिशन के लोगों ने एक-एक मतदाता से संपर्क किया तथा मतदान होने तक उनके संपर्क मे रहे। जिन मतदान केन्द्रों में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त नही हुआ इसका आशय यह नही है कि वहां स्वीप अभियान से जुड़े लोगों ने पूरे मनोयोग से काम नही किया। 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करना भी बेहतर प्रयासों का प्रतिफल है। कई बार विभिन्न परिस्थितियों के कारण ऐसा लक्ष्य प्राप्त करना कठिन हो जाता है। कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनो मे जिले के विकास हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न अभियान संचालित किये जायेंगे। जिसमे जमीनी अमले से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
जन अभियान बना स्वीप: इला
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप की नोडल अधिकारी इला तिवारी ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिले मे विशेष रणनीति बना कर कार्य किया गया। इन गतिविधियों मे मतदाताओं, शासकीय सेवकों, मीडिया, विद्यार्थियों, प्रबंधकों तथा आम लोगों का सहयोग लिया गया। समन्वित प्रयासों के कारण ही स्वीप जन अभियान बन सका। इसी का परिणाम रहा कि इस बार जिले मे रिकार्ड मतदान हुआ। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, मास्टर ट्रेनर प्रदीप सिंह गहलोत, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. अभय पाण्डेय, संजय पाण्डेंय, संतोष कुमार गौतम, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी आशीष श्रीवास्तोव तथा चिन्हित 10 मतदान केंद्रों के बीएलओं, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला एवं उनकी टीम के सदस्यों ने रोचक अनुभूतियों से अवगत कराया।