स्वर्ण आभूषणों से हुआ मां बिरासिनी का विशेष श्रृंगार
शारदेय नवरात्रि की अष्टमी पर जगह-जगह कन्या पूजन और भण्डारा
उमरिया। जिले के प्रथम शक्ति केन्द्र बिरसिंहपुर पाली के बिरासिनी मंदिर मे स्थापित मां बिरासिनी देवी का अष्टमी पर विशेष श्रृंगार किया गया। श्रृंगार का यह कार्यक्रम शाम चार बजे प्रारंभ हुआ। कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन के कारण पहली बार अष्टमी पर मां बिरासिनी के दरबार मे भक्तों का हुजूम नहीं उमड़ा। हलांकि सीमित संख्या मे श्रद्धालुओं को मंदिर मे प्रवेश दिया गया। शारदेय नवरात्रि के आठवें दिन मां बिरासिनी का स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें आकर्षक और खास परिधान पहनाए गए। पहनावे के लिए परिधान कई भक्तों ने अर्पित किए थे। शाम को पांच बजे जब श्रृंगार के पश्चात पट खोला गया तो दर्शनार्थियों का जमावड़ा जयकारे लगाने लगा। अष्टमी की शाम महाआरती का आयोजन किया गया और इस आरती के दौरान भी मंदिर परिसर तथा गलियारों मे अनेक लोग मौजूद थे।
नहीं निकलेगा जवारा जुलूस
मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बिरासिनी मंदिर मे जवारे नहीं बोये गये हैं, इसलिये नवमी पर जवारा जुलूस भी नहीं निकलेगा। बताया गया है कि परिसर मे प्रज्वलित आजीवन तेल और घी कलशों के विधि-विधानपूर्वक विसर्जन की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी।
जिले भर मे मना अष्टमी पर्व
कल अष्टमी पर जिले भर मे मातेश्वरी की विशेष पूजा-अर्चना, हवन, भण्डारे आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। आज नवमी पर भी जगह-जगह कन्या भोज और हवन होंगे।