स्वर्ण आभूषणों से आलोकित हुई मां बिरासिनी

अष्टमी पर हुआ विशेष श्रृंगार, आज कलेक्टर की पूजा-अर्चना के बाद निकलेगा जवारा जुलूस
बांधवभूमि,तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जिले के शक्ति केन्द्र बिरसिंहपुर पाली स्थित बिरासिनी मंदिर मे स्थापित मां बिरासिनी देवी का कल अष्टमी पर विशेष श्रृंगार किया गया। श्रृंगार का यह कार्यक्रम शाम चार बजे प्रारंभ हुआ। इस मौके पर दूर-दराज से आए पचास हजार से ज्यादा श्रद्घालुओं ने मां के दर्शन किए। शहर मे भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए थे। शारदेय नवरात्रि के आठवें दिन मां बिरासिनी का स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें आकर्षक और खास परिधान पहनाए गए। पहनावे के लिए परिधान कई भक्तों ने अर्पित किए थे। शाम को पांच बजे जब श्रृंगार के पश्चात पट खोला गया तो दर्शनार्थियों का जमावड़ा जयकारे लगाने लगा। अष्टमी की शाम महाआरती का आयोजन किया गया और इस आरती के दौरान भी मंदिर परिसर तथा गलियारों में लगभग पन्द्रह हजार लोग मौजूद थे। महाआरती के दौरान मंदिर के आसपास की सड़कों मे भी लोगों की भीड़ रही। वाहनों का यहां से निकलना भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।
4623 कलशों की निकलेगी शोभायात्रा
शारदेय नवरात्रि की नवमीं तिथि पर आज जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित मां बिरासिनी धाम से 4623 जवारा कलशों का ऐतिहासिक जवारा जुलूस आज निकलेगा। दोपहर 3:30 बजे माँ बिरासिनी देवी मंदिर संचालक, समिति के अध्यक्ष कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पूजा अर्चना कर जुलूस को रवाना करेंगे। जवारा जुलूस नगर के बाजार मार्ग से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, बाबूलाइन थाना रोड होते हुए आवासीय सगरा तालाब मे विसर्जित किये जायेंगे। इसके अलावा नगरपालिका व स्थानीय लोगों के द्वारा जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। जवारा जुलूस मे कलेक्टर के अलावा क्षेत्रीय विधायक सहित अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *