बांधवभूमि, मानपुर
नगर परिषद मानपुर के युवा पार्षद राहुल द्विवेदी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंधा टोला मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरूस्कार देने के सांथ ही स्वयं के व्यय से उनके आगे की पढ़ाई का इंतजाम करने की घोषणा की है। गत दिवस विद्यालय परिसर मे आयोजित आनंद उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि शिक्षा जीवन की अनमोल पूंजी है, इसके बिना सब-कुछ अधूरा है। शिक्ष्ति व्यक्ति ही समाज और देश को रास्ता दिखा सकता है। इस मौके पर उन्होने परीक्षा मे 75 प्रतिशत अंक लाने वाले संस्था के दो बच्चों को 5-5 हजार रूपये तथा उनके आगे की शिक्षा की व्यवस्था अपनी ओर से करने की बात कही। विदित हो कि श्री द्विवेदी हमेशा समाज के कमजोर तबकों की तरक्की के लिये प्रयासरत रहते हैं। सामाजिक कार्यों मे उनकी विशेष रूचि है। वे पहले भी कई बार जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता, स्कूल बैग, किताब-कापी आदि अध्ययन सामग्री निशुल्क प्रदाय कर चुके हैं। उनकी इस घोषणा से समारोह मे उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक तथा गणमान्य नागरिकों ने स्वागत करते हुए इसे प्रेरणादायी बताया है।
स्वयं के व्यय से दो मेधावी छात्रों को शिक्षा दिलायेंगे पार्षद राहुल
Advertisements
Advertisements