समय सीमा बैठक मे कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने अधिकारियों को दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
आम जनता की मुश्किलों को सुनना, उनका निराकरण तथा किसी भी समस्या की जानकारी मिलने पर स्वयं प्रयास करके उसका हल निकालना सभी अधिकारियों का दायित्व है। जिले मे पदस्थ शासकीय अमला लोक सेवा का लक्ष्य लेकर कार्य करे। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो, पात्र हितग्राही लाभान्वित हों और लाभ लेने के लिए उन्हे कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़े, इसका ध्यान रखें। उक्ताशय के विचार कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने समय सीमा की बैठक मे आये अधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
राजस्व, जनपद और निकायों से ज्यादा अपेक्षा
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि राजस्व विभाग जनपद एवं नगरीय निकाय सीधे जनता से जुड़े हुए विभाग है। जनता अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए अधिकतर इन्ही विभाग के कार्यालयों मे आती है। संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि उनका स्टॉफ समय पर कार्यालय मे उपस्थित हो और जन समस्याओं का सद्भावना पूर्वक निराकरण करें। उन्होने कहा कि नगरीय निकायों से आमजनता को साफ सफाई तथा पेयजल से संबंधित अपेक्षायें प्रमुखता से रहती है। इन सभी व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना, पेंशन योजनाओं का भी क्रियान्वयन सही तरीके से होना चाहिए।
व्यस्त इलाकों मे हों चौकस इंतजाम
अधिकारियों से चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में घर-घर कचरा संग्रहण का कार्य व्यवस्थित एवं सुचारू होना चाहिये। सार्वजनिक स्थल, स्टेडियम, अस्पताल, प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों,चौपाटी, सब्जी मण्डी सहित ऐसे स्थान जहां लोग अधिक संख्या मे इकठ्ठे होते हैं, वहां इंतजाम चौकस रखे जांय।
कम रहे शिकायत की गुंजाईश
टीएल के दौरान परिचयात्मक बैठक मे सीईओ जनपद पंचायतों को ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं तथा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर ने कहा कि पारदर्शी प्रक्रिया के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए जिससे शिकायतों की गुंजाईश कम से कम हो। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। सीमांकन, बंटवारा, फौती नामांतरण आदि के प्रकरण लंबित नही रहें। किसानों को आसानी से भूमि संबंधी अभिलेख उपलब्ध हो जाएं। बी-1 एवं खसरे का वाचन ग्रामसभा मे किया जाय।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक मे वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, नेहा सोनी सहित विभिन्न विभाागों के जिला प्रमुख, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारी लें मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव त्रिपाठी ने एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायजा लें तथा इस कार्य में लगे सुपरवाईजरों से भी नियमित रिपोर्ट प्राप्त करें। उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य मतदान केंद्र स्तर पर किया जा रहा है। यह प्रक्रिया 8 दिसंबर तक चलेगी। मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने, हटाने या संशोधित करने हेतु आवेदन बीएलओ के माध्यम से किये जा सकते है। गरूड़ा एप्प मे भी यह सुविधा उपलब्ध है।
स्कूल-कॉलेज मे आयोजित करें शिविर
कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची में लगभग 4 प्रतिशत 18 से 19 वर्ष की आयु वाले मतदाताओं के नाम जुडऩे चाहिए, इसके लिए जिले के समस्त महाविद्यालयों मे शिविर आयोजित किये जांय। इसके अलावा बीएलओ हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यो से 17 से 19 वर्ष आयु वाले विद्यार्थियों की सूची प्राप्त कर मतदाता सूची मे नाम जोडऩे की प्रक्रिया पूरी करायें।
कचरा गाडिय़ों से करायें मुनादी
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों मे घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों मे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित आडियो बजाकर आम जनता को अभियान की जानकारी दी जाय। इन वाहनों मे बैनर भी लगाए जांए।