स्वतंत्रता दिवस पर आरसी स्कूल के छात्रों ने बिखेरे संस्कृति के रंग, हुए पुरुस्कृत
बांधवभूमि, उमरिया
स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय के स्टेडियम मे आयोजित समारोह के दौरान नगर के आरसी हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से सभी का मनमोह लिया। बच्चों ने नकेवल शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से नागरिकोंं को देशप्रेम का संदेश दिया बल्कि गीत, संगीत, वेशभूषा और मनमोहक नृत्यों से अतिथियों को बार-बार प्रभावित किया। इसी प्रदर्शन के कारण बच्चों ने विगत वर्षों की भांति इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के होनहार, प्रतिभावान छात्र शिवांशु यादव को राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे चयनित होने पर मुख्य अतिथि सुश्री मीना सिंह तथा कलेक्टर बीके वैद्य ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।