स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण मेे सभी जन सहभागिता निभाएं

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की जिलावासियों से अपील
उमरिया। भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ग्रामीण सर्वेक्षण का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना, लोगों की आदत मे स्वच्छता की गतिविधियां अपनानें हेतु प्रेरित करना तथा गांव, मोहल्ला, शहर, घर, स्वयं की स्वच्छता पर ध्यान देते हुए स्वच्छ उमरिया ग्रीन उमरिया की परिकल्पना को साकार करना है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने जिलावासियों से अपील की है कि स्वच्छ भारत मिशन 2021 के तहत चलाये जा रहे दस का दम, स्वच्छता हरदम की लिंक पर अपनें अनुभव साझा करें जिससे प्राप्त फ ीड बैक के आधार पर जिले मे स्वच्छ भारत मिशन का संचालन प्रभावी तरीके से हो सके। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को संबल प्रदान करनें हेतु 15 अगस्त 2021 से प्रदेश भर मे ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। सभी शासकीय परिसरों सहित सामाजिक एवं धार्मिक संस्थानों, घर परिवेश तथा स्वयं के घरों की स्वच्छता के साथ साथ व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी काम करनें की आवश्यकता है। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि दस का दम-स्वच्छता हरदम कंपेन अंतर्गत दस प्रकार के स्वच्छता आधारित थीम संचालित की जानी है। स्वच्छता संदेश-पहुंचे सारा देश, क्षमतावर्धन, प्लास्टिक का निस्तारण- स्वच्छ हो पर्यावरण, वित्त आयोग का स्वच्छता मे उपयोग, सूजलाम कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे जल स्त्रोंतो की साफ -सफाई, शौचालय मे टूट – सुरक्षा मे चूक कार्यक्रम का आयोजन, दो गढ्ढे वाले शौचालयों का निर्माण, हर कोई हर रोज हमेशा कार्यक्रम का संचालन, हमारा गांव-हमारी शान का कार्यक्रम का संचालन विभिन्न घटकों के तहत किया जाना है।

आम निर्वाचन संपन्न करानें जिला एवं जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर नियुक्त
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के वीडियो कान्फ्र ेसिंग के दौरान दिए गए निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 को संपन्न कराने हेतु जिला एवं जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गई है। मास्टर ट्रेनर आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलो, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतगणना दलो एवं अन्य आवश्यक कार्यो के प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण 9 एवं 10 नवंबर को दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर सभागार में आयोजित किया गया है।

शिक्षा परिसरों से 100 मीटर की परिधि तंबाखू एवं गुटखा बेचने पर होगी कार्यवाही:कलेक्टर
उमरिया। युवाओं को तंबाखू एवं गुटखा के सेवन से बचानें हेतु शासन के निर्देशानुसार शिक्षा परिसरों से 100 मीटर की परिधि के भीतर विक्रय करनें वाले लोगों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान को निर्देशित किया है कि ऐसी दुकानों का चिन्हांकन कर तीन दिन के भीतर सूची प्रस्तुत करें जिससे उन पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

 

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “स्वच्छ ग्रामीण सर्वेक्षण मेे सभी जन सहभागिता निभाएं

  1. Heya i’m for the primary time here. I came across this board and I to find It really useful & it helped me out
    a lot. I’m hoping to provide one thing again and aid others such as you aided me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *