स्व सहायता समूहों को दिया गया आत्मनिर्भता का प्रशिक्षण
बांधवभूमि, उमरिया। नगर पालिका परिषद द्वारा गत दिवस स्थानीय सामुदायिक भवन मे डे-एनयूएलएम योजना अन्तर्गत संचालित स्व सहायता समूहों, एएलएफ, सीएलएफ की महिलाओंं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को शासन की योजनाओं तथा रोजगार से जोडऩे के लिए संचालित कार्यक्रमो की विस्तुत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण मे नये स्व सहायता समूह का निर्माण और आत्म निर्भर बनने के लिए विभिन्न उत्पाद बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, सिटी मिशन मैनेजर सत्यकाम मिश्रा,डे-एनयूएलएम प्रभारी जितेंद्र तिवारी, सीओ श्रीमती अरुणा विश्वकर्मा तथा बड़ी संख्या एएलएफ, सीएलएफ मौजूद थे।