स्व. इंदिरा जी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती कल मनाएगी कांग्रेस
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
उमरिया। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस तथा प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस द्वारा दोनो नेताओं का पुण्य स्मरण किया जायेगा। इस अवसर पर कल 31 अक्टूबर 2023 को प्रात: 8 बजे गांधी चौक मे पूर्व की भांति विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह सहित जिला, ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।