स्मरण और आसक्ति प्रभु प्राप्ति का सहज मार्ग

गहरवार परिवार द्वारा धावड़ा कालोनी मे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
नगर के प्रतिष्ठित गहरवार परिवार द्वारा स्थानीय धावड़ा कालोनी मे श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। पूर्व पार्षद ज्ञानेन्द्र सिंह के पिता स्व. नरेन्द्र बहादुर सिंह गहरवार के वार्षिक श्राद्ध के उपलक्ष्य मे आयोजित इस ज्ञान यज्ञ मे भगवत कथाओं का अमृतमयी वर्णन व्यासपीठाधीश्वर एवं सुप्रसिद्ध कथावाचक श्रद्धेय सुभाष चैतन्य जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन भक्त धु्रव, भक्त प्रहलाद एवं भक्त भरत आदि के प्रसंगों पर चर्चा तथा गौ माता की महिमा का वर्णन सुन कर भक्त भावविभोर हो गये। व्यास जी द्वारा श्रोताओं को प्रभु विग्रह के दर्शन का विधि-विधान, उनके अवतारों और लीलाओं पर सत्संग किया गया। उन्होने बताया कि कलियुग मे प्रभु का स्मरण, उनके प्रति आसक्ति ही भक्ति और ईश्वर प्राप्ति का सहज मार्ग है। कार्यक्रम मे आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 26 अप्रेल को कृष्ण बाललीला, 27 को रूकमणी विवाह, 28 को सुदामा चरित्र के सांथ कथा का विश्राम होगा। जबकि 29 अप्रेल को पूर्णाहुति, वार्षिक श्राद्ध तथा ब्राम्हण भोजन के उपरांत भण्डारा और प्रसाद वितरण का आयोजन है। गहरवार परिवार ने जिले के समस्त धर्मानुरागी सज्जनो से कार्यक्रम मे सपरिवार पधार कर पुण्यलाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *