उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया आदर्श महाविद्यालय का लोकार्पण
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने गत दिवस डबरौहा स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने युवाओं को वनांचल मे मौजूद प्राकृतिक संसाधनो की मदद से आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्ययोजना बनाने पर जोर देते हुए शिक्षण संस्थाना मे नेचुरलपैथी, बागवानी, मत्स्य व पशु पालन, खेती, किसानी, सिविल फाईनेन्स कोर्स तथा बैगा आर्ट से संबधित डिप्लोमा कोर्स संचालित करने की बात कही। मंत्री श्री यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश मे पहली बार मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई मातृभाषा मे प्रारंभ हो गई है। बच्चे अब अपनी ही भाषा मे शिक्षा ग्रहण कर सकेगे। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंकज श्रीवास्तव, तहसीलदार बांधवगढ़ असवनराम चिरामन, जनप्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, मनीष सिंह, अमित सिंह, हरि गुप्ता, पंकज द्विवेदी, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रभान सोदिया, आदर्र्श महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पुष्पराज मरावी, डॉ. एमएन स्वामी, अभय पाण्डेय, संजीव शर्मा, नियाज अंसारी, नीतू नामदेव, संजय तिवारी सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
छात्रों के लिये करें बस की व्यवस्था
उच्च शिक्षा मंत्री ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से छात्रों के आदर्श महाविद्यालय तक आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि महाविद्यालय मे स्नातक, कला विज्ञान, वाणिज्य, विशेष भू शास्त्र, सांख्यकीय के पाठ्यक्रम संचालित हो रहे है। यहां छात्रों की संख्या कुल 916 है। वहीं नियमित अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्या 17, व अतिथि विद्वान 27 हैं। अशैक्षणिक में नियमित 1 तथा डिप्लाईड के 2 कर्मचारी हैं। इसी तरह विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के माध्यम से छात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। कार्यक्रम मे मंत्री द्वारा शासकीय आदर्र्श महाविद्यालय की छात्रा हिमांशी सिंह बघेल को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर तथा रितिका गुप्ता को पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र मे नये आयाम: विधायक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र नित नये आयाम स्थापित किये जा रहे है। बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलें, इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उन्होने छात्र-छात्राओं से शासन की योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने प्रदर्शन से महाविद्यालय तथा माता-पिता का नाम रोशन करने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, तत्पश्चात मध्यप्रदेश गायन हुआ। जबकि समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ. एमएन स्वामी द्वारा किया गया।
स्थानीय संसाधनो पर केन्द्रित हो शिक्षा
Advertisements
Advertisements