बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। नगर की प्रमुख सिद्धपीठ देवी मैया मढिया धाम प्रांगण मे आयोजित श्री रामलीला का आनंद लेने इन दिनो बड़ी संख्या मे श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि भगवान की कथाओं का मंचन करने वाले सभी कलाकार स्थानीय हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है। रामलीला का मंचन रात्रि 8 बजे शुरू हो जाता है, जो कि 12 बजे तक जारी रहता है। इस दौरान पूरे समय श्रद्धालु तथा कलाप्रेमी नागरिक मौजूद रह कर स्थानीय कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हैं। इस धार्मिक आयोजन मे रविवार को माता सीता जी ने गौरीपूजन कर उनका आशीर्वाद मांगा। जबकि आज पुष्प वाटिका और धनुष यज्ञ के प्रसंग पर प्रस्तुति दी जायेगी।
स्थानीय कलाकार कर रहे श्रीराम कथा का मंचन
Advertisements
Advertisements