बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। स्थानीय तहसील के लोढ़ा हल्का मे स्थानांतरण के बावजूद बीते एक वर्ष से जमे पटवारी को अंतत: भारमुक्त किये जाने से क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि उक्त पटवारी की कार्यप्रक्रिया के चलते लोगों मे लंबे समय से गंभीर नाराजगी व्याप्त थी। विगत साल इनका स्थानांतरण तो हुआ, परंतु रिलीव नहीं किया गया। इस संबंध मे तहसील के किसानो, अधिवक्ताओं सहित आमजनो ने कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी को आवेदन सौंप कर पटवारी को तत्काल भारमुक्त करने की मांग की थी। समझा जाता है कि जनभावनाओं के अनुरूप कलेक्टर द्वारा पटवारी को रिलीव करने हेतु निर्देशित किया गया। परिणामस्वरूप पटवारी महोदय को बिलासपुर भेज दिया गया है। इसके लिये नागरिकों ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।
स्थानांतरण के एक साल बाद हटे पटवारी, जनता ने कलेक्टर के प्रति जताया आभार
Advertisements
Advertisements