बांधवभूमि, उमरिया
जिले के स्वास्थ्य कर्मी कल्याण संघ द्वारा सोमवार को मौन रैली निकाल कर अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपा गया। इस मौके पर शासकीय विभागों मे कार्यरत स्थाई कर्मी एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सुरक्षा श्रमिक बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। सौंपे गये ज्ञापन मे स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी सुरक्षा श्रमिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, वाहन चालक आदि को विभागों के रिक्त पदों पर नियमित कर शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन भत्ता देने, सातवां वेतनमान, अनुकंपा नियुक्ति, चिकित्सा सुविधा व अवकाश, दाह संस्कार के लिए अनुग्रह राशि, पेंशन, मूलभूत सुविधाएं, वन विभाग तथा टाइगर रिजर्व मे कार्यरत सुरक्षा श्रमिकों का वरिष्ठता क्रम तैयार कर उन्हे वर्ष 2016 के आदेश अनुसार विनियमितीकरण का लाभ देने एवं राष्ट्रीय नेशनल पेंशन सिस्टम से जोडऩे सहित अन्य मांगों का उल्लेख है। इस मौके पर संगठन के प्रांतीय सचिव विनोद कुमार भट्ट, संभाग अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष अंजली मिश्रा, रवि द्विवेदी, संपत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
स्थाई कर्मचारियों ने मौन रह कर सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements