कांग्रेस ने लगाया अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप, 15 को सौंपेगे ज्ञापन
उमरिया। कांग्रेस ने सरकार और विभागीय अधिकारियों पर सड़क के किनारे छोटा-मोटा कारोबार कर जीवन यापन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स तथा गरीबों को प्रताडि़त कराने का आरोप लगाया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि एक ओर राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना काल मे अपना धंधा और कारोबार गंवा चुके स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार के लिये दस हजार रूपये बतौर कर्ज देकर वाहवाही लूट रहे है, वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारी उनके हांथ ठेले हटवा कर उनकी रोजी-रोटी छीन रहे हैं। ऐसी ही एक घटना 11 मार्च को को स्टेशन रोड पर घटित हुई जिससे दुखी हो कर कन्हैयालाल नामदेव नामक स्ट्रीट वेण्डर ने खुद पर केरोसीन डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया था। श्री सिंह ने बताया कि इससे पहले नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे सब्जी, फल, चाय, पान, जूता-चप्पल कपड़ा आदि बेंचने वालों से ली जाने वाली बैठकी को कई गुना बढ़ा दिया गया था। सांथ ही गरीबों को हजारों रूपये की संपत्ति कर के नोटिस थमा दिये गये थे। सरकार और अधिकारियों की इस दोहरी नीति और पक्षपातपूर्ण रवैये से जिले के आम लोग, व्यापारी, गरीब सहित हर वर्ग परेशान है।
सरकारी कार्यक्रम का भाजपाईकरण
पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि सरकारी खर्च पर हो रहे नगर पालिका के कार्यक्रमो का भाजपाईकरण और गरीबों के सांथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी आगामी 15 मार्च को जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल केे नाम का ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग करेगी। समस्त कांग्रेसजनो से 15 मार्च को 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
स्ट्रीट वेंडर्स और गरीबों को किया जा रहा प्रताडि़त
Advertisements
Advertisements