स्टेडियम मे ओपेन जिम का शुभारंभ
चंदिया/झल्लू तिवारी। नगर के स्टेडियम मे ओपेन जिम का शुभारंभ गत दिवस क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद चंदिया के प्रशासक नीरज खर, मुख्य नगर पालिका अधिकरी राजेश मेहतेल, तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा, भाजपा नेता आशुतोष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पंकज तिवारी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, रामनारायण पयासी, अनुपम चतुर्वेदी, रघुनंदन साहू, सुनील गुप्ता, दिनेश पांडे, गुरुदयाल रजक, गोविंद यादव, विजय त्रिपाठी, गिरीशचंद्र श्रीवास्तव, स्वप्निल चतुर्वेदी, शुभम तिवारी, भोलू शर्मा, अश्वनी साहू, राकेश यादव, संजय यादव सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा के तहत मास्क का वितरण
चंदिया। बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह की उपस्थिति में चँदिया में शाम 7 बजे गढ़ी प्रांगण से गाँधी चौक तक मेरा मास्क मेरी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मास्क वितरित किया गया, व मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान नगर परिषद चंदिया प्रशासक एसडीएम नीरज खरे , सीएमओ चंदिया राजेश मेहतेल ,तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा , वरिष्ठ नेता आशुतोष अग्रवाल , पंकज तिवारी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी , रामनारायण पयासी, अनुपम चतुर्वेदी, रघुनंदन साहू, सुनील गुप्ता, दिनेश पांडे,राजा अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल गुरुदयाल रजक, गोविंद यादव, राकेश वर्मा ,स्वप्निल चतुर्वेदी, शुभम तिवारी ,भोलू शर्मा,अश्वनी साहू, राकेश यादव ,संजय यादव ,व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।