लाडली बहना योजना के डीबीटी कार्य की ली जानकारी, कहा-प्राथमिकता से करें कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने गत दिवस जिले के मानपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हितग्राहियों के डीबीटी कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगामी 10 जून को पंजीकृत पात्र हितग्राहियों के खातों मे एक हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की जाएगी। इसके लिए पात्र लाड़ली बहनों का बैंक खातों मे आधार सीडिंग एवं डीबीटी होना आवश्यक है। यह प्रक्रिया बैकों के माध्यम से की जा रही है। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. त्रिपाठी एसबीआई की मानपुर शाखा मे मौजूद हितग्राहियों तथा बैंक अधिकारियों से इस कार्य मे आने वाली समस्याओं के संबंध मे भी जानकारी ली। उन्होंने जिले के समस्त बैंकर्स को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के जिन हितग्राहियों के आधार सीडिंग एवं डीबीटी के कार्य शेष रह गए हैं, उसे प्राथमिकता के साथ समय सीमा मे पूरा किया जाय। उन्होने सीईओ जनपद पंचायत मानपुर सहित जिले के करकेली एवं पाली विकासखण्डों के सीईओ को भी निर्देश दिए हैं कि जिन लाड़ली बहनो के खातों की डीबीटी किन्हीं कारणों से नही हो पाई है, उनकी सूची तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों के मैदानी अमलों के माध्यम से बैंकों तक भिजवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बिजौरी मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, ग्रामीणजन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत मौजूद थे।
स्टेट बैंक मानपुर पहुंचे कलेक्टर
Advertisements
Advertisements