बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गत दिवस स्थानीय होटल अनुगृह मे पेंशनर्स एसोसिएशन का सम्मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम नगर व क्षेत्र के सेवा निवृत्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के बीएमओ डॉ. सीपी शाक्या के मार्गदर्शन मे डॉ. मयंक आर्या, जगत सिंह मरावी तथा सरिता तिवारी की टीम द्वारा किया गया। सांथ ही उन्हे उचित परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। कार्यक्रम मे अतिथियों ने 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनर्स को शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मानपुर पेंशनर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं संस्थापक स्व. इंजीनियर राम अनुग्रह द्विवेदी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत संघ के सचिव जीवन लाल सोनी ने संगठन द्वारा संचालित कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसबीई के मुख्य शाखा प्रबंधक ने सेवानिवृत सेवकों एवं बुजुर्गो के लिये बैंक की सुविधाओं की जानकारी दी तथा उन्हे हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं पेंशनर राम जी पयासी ने सेवानिवृत्त वृद्धजनों की मूलभूत समस्याओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एसबीआई के मुख्य शाखा प्रबंधक जयदीप राठौर, सहायक प्रबंधक प्रकाश सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालजी तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओपी द्विवेदी, संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आरके लाल श्रीवास्तव, अनंतराम मिश्रा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष रमाशंकर श्रीवास्तव, लखन लाल त्रिपाठी, हरबंस गोपाल तिवारी, चिक्कन सिंह, विभा सिंह, पन्नालाल सराफ , धर्मदास सोनी, धर्मदास गुप्ता, बाबूलाल शुक्ला, रामपाल द्विवेदी, अवसर लाल बुनकर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्टेट बैंक ने किया पेशनर्स का सम्मान
Advertisements
Advertisements