स्कूलों पर भी लगा ताला

स्कूलों पर भी लगा ताला
कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किये आदेश
बांधवभूमि, उमरिया
कोरोना संक्रमण मे आई तेजी और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने 31 जनवरी 2022 तक जिले के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं। उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश मे कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए शासन द्वारा उक्त निर्देश जारी किये गये हैं। कलेक्टर द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अधीनप्रदत्त शक्तियों को उपयोग मे लाते हुए जारी किया गया आदेश जिले की राजस्व सीमा मे तत्काल प्रभावी हो गया है। इस दौरान जिले मे कक्षा 1 से कक्षा 12 तक समस्त स्कूल एवं हॉस्टल 31 जनवरी, 2022 तक बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी प्रकार के मेले, जिनमें जनसमूह एकत्रित होता है, प्रतिबंधित रहेंगे।
इन पर लगी रोक
सांथ ही जुलूस, राजनैतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, मनोरंजन आदि के आयोजनों मे 250 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति नहीं रहेगी। बंद हॉल मे क्षमता के 50 प्रतिशत से कम की उपस्थिति के ही कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जावेगी।
मास्क लगाने वाले दुकानदारों को दिया गुलाब का फूल
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा दिए गए निर्देश पर गत दिवस तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले एवं विनयमूर्ति शर्मा ने रोको-टोको अभियान के तहत नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने वाली कई दुकाने एक घंटे के लिए सील कर दी गई। अधिकारियों ने दुकानदारों को मास्क लगा कर ही दुकान संचालित करने की समझाईश दी। वहीं मास्क लगा कर दुकान संचालित कर रहे सांवरिया रिटेल संजय मार्केट एवं सूरज जनरल स्टोर गांधी चौक के दुकान संचालक को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *