स्कूल में दी यातायात नियमों की जानकारी

शहडोल/सोनू खान। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क हादसे से बचाव के संबंध में जानकारी देने के लिए इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इसी कड़ी में रघुराज हायर सेकेंडरी स्कूल शहडोल में यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात शिक्षा के प्रति जागरूक किया। जिसके तहत छात्र-छात्राओं को सड़क में चलने के नियमों, यातायात सिग्नल की जानकारी, सड़क दुघर्टनाओं से बचने हेतु हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने, दुर्घटना संभावित क्षेत्र एक्सपोटर् में सुरक्षित यातायात संचालन के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आभा त्रिपाठी, सूबेदार अभिनव राय, सहायक उपनिरीक्षक हवलदार सिंह, आरक्षक विवेकानंद तिवारी, अमर सिंह बागरी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
लुट के आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व जुर्माना
शहडोल। लूट के एक आरोपी को कोर्ट ने 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि वाहदा बेगम पिता फैयाज खांन द्वारा थाना सोहागपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 08.11.2019 को कन्या स्कूल सोहागपुर के पास किसी व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल में आकर मेरा बैग जिसमें 30,000 रूपये नगद, 01 नग मोबाईल एवं पास बुक रखी थी को छीनकर भाग गये। फरियादिया कि रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में लूट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी दीपक रजक पिता संतोष रजक उम्र 21 वर्ष निवासी कोयलारी फाटक कल्याणपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया किया गया, जिस पर माननीय न्यायालय सत्र न्यायाधीश शहडोल द्वारा आरोपी दीपक रजक को 10,000 रूपये जुर्माना सहित 10 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया।
नशीली दवाईयों सहित युवक गिरफ्तार
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने एक युवक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छोटेलाल यादव एक काले रंग के थैले में काफी मात्रा में नशीली सीरफ एवं इंजेक्शन लिये बिक्री करने के लिये किसी ग्राहक का सिंदुरी रोड संगम घाट में इंतजार कर रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कायर्वाही करते हुए उक्त स्थान पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति काले रंग का थैला लिये बैठा है जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेरांबदी कर पकडकर नाम पता पूछने पर अपना नाम छोटेलाल यादव पिता रामचन्द्र यादव उम्र 40 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल का होना बताया। उसके थैले की तलासी लेने पर उसमें नशीली दवाइयां मिली जिसकी कीमत करीब 2250 रूपये का होना पाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से नसीली दवाईयां रखने संबंधी दस्ताबेज मांगने पर कोई बैध दस्ताबेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के विरूद्व म0प्र0ड्रग कन्ट्रोल एक्ट एवं स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त कायर्वाही में थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक राकेश बागरी, आरक्षक मायाराम और अतुल शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *