स्कूल मे तैयार पुस्तकालय से अभिभूत कमिश्नर

स्कूल मे तैयार पुस्तकालय से अभिभूत कमिश्नर
शिक्षक के प्रयासों की सराहना, कहा-छात्रों के लिये होते रहें ऐसे प्रयास
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने जिले के करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अमड़ी के विद्यालय परिसर मे शिक्षक रामलाल झारिया के प्रयासों से तैयार पुस्तकालय का शुभारंभ किया तथा उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। विद्यार्थियों के लिए उनके द्वारा इस तरह के प्रयोग किये जाने चाहिए। इस अवसर पर उन्होने पुस्तकों का अवलोकन किया तथा छात्र-छात्राओं से बात भी की। पुस्तकालय के संचालन प्रकिया पर चर्चा करते हुए कमिश्नर श्री शर्मा ने कहा कि ऐसे विभागों की आज बहुत आवश्यकता है। इससे बच्चों का विभिन्न तरह के बाल उपयोगी पुस्तकों से परिचय होगा और उनकी पढऩे मे रुचि बढ़ेगी।
शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य
भ्रमण पर ग्राम पंचायत पहुंचे कमिश्नर ने अमडी को शत-प्रतिशत टीकाकरण गांव बनाने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित बच्चों का फूल मालाओं से सम्मान किया एवं युवाओं से उनके पढ़ाई व भविष्य की योजनाओ के बारे मे जानकारी ली।
लगाई चौपाल
इस दौरान आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने चौपाल लगाकर ग्रामीण जनों से शासकीय योजनाओं के लाभ, राजस्व अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होने ग्रामीण जनों को मछली पालने, सिंघाडा तथा कमल की खेती करने एवं उनके लाभों के बारे में बताया तथा शीघ्र ही संबंधित विभाग के अमले को भेजकर तकनीकी मार्ग दर्शन दिलाने की बात कही। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, तहसीलदार दिलीप सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बहते पानी को रोकना सामूहिक दायित्व
कमिश्नर की अफसरों को दो टूक, कार्यवाही नही हुई को भुगतेंगे दण्ड
उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि जिले के आम जीवन, प्रकृति तथा पशु पक्षियों की सुरक्षा हेतु जल स्त्रोतों की बहती धारा को रोककर जल संग्रहण करना हम सब का तथा निर्माण एजेन्सियां का दायित्व है। इस जिम्मेदारी को पूर्ण सजगता के साथ सबंधित अधिकारी निर्वहन करें, अन्यथा दण्ड के भागी बनने के लिए तैयार रहें। कमिश्नर श्री शर्मा ने मानपुर मे अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जल धाराओं मे बोरी बंधान, कड़ी शटर लगा कर, मिट्टी बंधान या स्थानीय तकनीक तथा संसाधनों के उपयोग जैसे छोटे प्रयासों से बहते जल को संग्रहित किया जा सकता है, जो ग्रीष्मकालीन जल समस्या निदान दिलायेगा। इस कार्य मे जल संसाधन, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, भूमि संरक्षण, नेहरू युवा केन्द्र, एनआरएलएम, जन अभियान परिषद तथा वन, नेशनल पार्क, वन विकास निगम अग्रणी भूमिका निभाये। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, उप संचालक नेशनल पार्क, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद मानपुर राजेन्द्र शुक्ल, नायब तहसीलदार वृंदेश पाण्डेय उपस्थित थे।

अभिलेख शुद्धिकरण मे शहडोल संभाग हुआ अव्वल
उमरिया। प्रदेश मे अभिलेखों के शुद्धिकरण हेतु चलाये जा रहे पखवाड़े मे शहडोल संभाग प्रदेश मे पहले स्थान पर है। इस पखवाड़े मे अभिलेखो की त्रुटियां सुधारकर उनका शुद्धिकरण किया जा रहा है। कार्य की प्रगति के मामले मे शहडोल संभाग पूरे मध्यप्रदेश मे अव्वल है। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग मे राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं अभिलेखों के शुद्धिकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *