बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर महकमे द्वारा जिले भर मे नशे के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ा गया है। जिसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रो मे अवैध शराब, गांजा इत्यादि के गैरकानूनी कारोबार मे लिप्त लोगों और दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान बड़े पैमाने पर नशीली सामग्री जब्त की गई है। सांथ ही नशे का सेवन कर वाहन चालन के विरूद्ध जन-जागरूकता की मुहिम भी चलाई जा रही है। जिसमे पुलिस होटल, ढाबा, रेस्टारेंट, लॉज के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर शराब बेचने, पीने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर निरंतर कार्यवाही कर रही है। एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि दण्डात्मक कार्यवाही के अलावा नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को इसके दुष्परिणाम की जानकारी भी दी जाकर जागरूक किया जा रहा है।
नुक्कड़ नाटक के जरिये दी समझाईश
इसी तारतम्य मे गत दिवस जिले के थाना पाली क्षेत्रांतर्गत नुक्कड़ नाटक के जरिये आमजनो को नशा व्यसन से समाज, परिवार और शरीर पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे मे बताया गया। जबकि जिला मुख्यालय मे स्कूल एवं कालेज के आसपास पान, गुटखा, सिगरेट की दुकाने संचालित करने वाले दुकानदारो के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया।
स्कूल-कॉलेज के समीप गुटका, सिगरेट बेचने वालों से वसूला जुर्माना
Advertisements
Advertisements