स्कार्प बागड़ एवं ध्वज स्टीकर बैच लगाकर जनजातीय कार्य मंत्री का किया स्वागत
सात दिवसीस स्काउट गाईड का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
उमरिया। स्काउट गाईड स्थापना दिवस पर विगत दिवस प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह को स्कार्प बागड़, ध्वज स्टीकर बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया। जिला सचिव भारत स्काउट गाईड ने बताया कि 18 नवंबर से 25 नवंबर तक पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास मे संभाग स्तरीय एडवांस एवं जिला स्तरीय बेसिक स्काउट मास्ट एवं गाईड कैप्टन का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट, गाईड, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, नियम, ध्वज, शिष्टाचार, टोलीगठन, शिविर नियम, रोटाचार्ट, दैनिक गतिविधियां एवं शिविर कैंप फायर, पीटी आदि की जानकारी से अवगत कराया गया। शिविर का समापन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, सीधी के जिला संघ अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि नीरज चंदानी, राजेंद्र, प्राचार्य तथा शहडोल एवं रीवा संभाग के सहायक आयुक्त की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर मे 27 गाईड कैप्टन, 57 स्काउट गाईड , 6 एडवांस स्काउट मास्टरों तथा 4 गाईड कैप्टन ने भाग लिया। शिविर के दौरान ंहंसवाहिनी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुत दी गई।
स्कार्प बागड़ एवं ध्वज स्टीकर बैच लगाकर जनजातीय कार्य मंत्री का किया स्वागत
Advertisements
Advertisements