सौहार्द के सांथ मनायें धार्मिक त्यौहार

शांति समिति ने की नागरिकों से अपील, कलेक्टर की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
जिला शांति समिति ने नागरिकों से सभी धार्मिक त्यौहार भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। समिति के सदस्यों ने कहा कि आपसी सद्भाव इस जिले की परंपरा है, इसे अक्ष्युण बनाये रखें और दुर्गा अष्टमी, नवमी, दशहरा, गांधी जयंती, ईद मिलाद उन नबी, शरद पूर्णिमा, दीपावली, भाईदूज, छठ पर्व आदि शांति पूर्ण तरीके से मिलजुल कर मनायें। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान स्थाई निकाय साफ -सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सहित आवागमन मार्ग दुरूस्त कर लें। बैठक मे बताया गया कि दशहरा पर्व पर न्यू बस स्टेण्ड से सायं 7 बजे तथा मंगल भवन से रात्रि 9 बजे चल समारोह निकाले जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम रात्रि 11 बजे तक पूर्ण कर लिये जांय, सांथ ही विसर्जन नियत स्थान पर ही किया जाय।
डीजे पर प्रतिबंध
चल समारोह मे डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं शराब पीकर इसमे शामिल होने की अनुमति नही रहेगी। इस दौरान केवल भक्ति भाव के गीत ही बजाये जा सकेंगे। विसर्जन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरीकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने दुर्गा समितियो से स्थाई कनेक्शन लेने तथा दुर्गा पंडालों की सुरक्षा हेतु समितियों के दो-दो व्यक्तियों को रात्रि के दौरान वहीं रूकने की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया है।
आग से बचाने हेतु रखे प्रबंध
पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि दुर्गा पंडालों मे आग से होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने हेतु दो-दो बाल्टी रेत तथा पानी की व्यवस्था रखें। सोशल मीडिया मे आपत्तिजनक मैसेज नही चलायें। ऐसा करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, पूर्व विधायक अजय सिंह, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, शंभूलाल खट्टर, विनय मिश्रा, रतन खण्डेलवाल, सदर जामा मस्जिद, मो. सईद, हाजी अजुल, विद्युत मण्डल एवं लोक निर्माण विभाग तथा नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *