मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिरकार अदालत ने जमानत दे दी है। कुछ दिन पहले ही दोनों पक्षों की ओर से दलीलों का दौर खत्म हुआ था। बुधवार को अदालत ने फैसला सुनाकर उनकी जमानत याचिका को मंजूरी दे दी है। शिवसेना नेता राउत तकरीबन सौ दिन बाद जेल से निकलकर खुली हवा में सांस ले सकते हैं। शिवसेना सांसद राउत को पात्रा चॉल घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। राउत की जमानत के खिलाफ ईडी बॉम्बे हाईकोर्ट में जाने की तैयारी कर रही है। शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने राउत की जमानत पर कहा कि राउत इस नॉट आउट। वहीं ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने कहा कि टाइगर इज बैक। राउत के साथ-साथ प्रवीण राउत को भी अदालत ने जमानत दी है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन के लिए बीएमसी चुनाव के पहले यह राहत भरी खबर मानी जा रही है। एनसीपी नेता रोहित पवार ने राउत की रिहाई पर लिखा है कि सत्यमेव जयते। राउत को जमानत मिलने के बाद ईडी की ओर से कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिसमें राउत की जमानत पर स्टे देने की मांग की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय ने मांग की थी कि उन्हें हाई कोर्ट में जाने तक समय दिया जाए, साथ ही तब तक राउत को बेल न मिले। इस याचिका पर अदालत सुनवाई कर बेल पर स्टे लगाने से मना कर दिया।
सौ दिन बाद जेल से बाहर आएंगें शिवसेना नेता संजय राउत, मिली जमानत
Advertisements
Advertisements