जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं सांसद हिमाद्री सिंह की उपस्थिति मे होगा कार्यक्रम
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोहागपुर, मानपुर और भमरहा के बीच बनने वाले रोड का भूमिपूजन आज मंगलवार को शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह के मुख्य अतिथ्यि तथा क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल तथा उपाध्यक्ष ओमनारायण सिंह के विशिष्ट अतिथ्य मे किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्वान्ह 1 बजे ग्राम भमरहा मे विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। बताया गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत फेस-3 मे स्वीकृत सोहागपुर, मानपुर रोड से भमरहा बस्ती तक इस सड़क की कुल लंबाई 11.50 किमी है। जिसकी स्वीकृति वर्ष 2022-23 मे प्राप्त हो चुकी है। जिसमे पूर्व लंबाई 8.60 किमी के बाद हाई स्कूल भमरहा एवं बस्ती तक 2.90 किमी नवीन लंबाई विस्तार प्रावधान शामिल है। इसमे मार्ग सहित 12 नग पुल, पुलियाओं का निर्माण किया जाना है।
सोहागपुर-मानपुर-भमरहा रोड का भूमिपूजन आज
Advertisements
Advertisements